Haryana News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंच चौटाला पर सीधे-सीधे संगठित अपराध को संरक्षण देने का आरोप लगाए हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जींद की ऐतिहासिक धरती को गुंडों की धरती बना दिया गया है और यहां किसी की भी जिंदगी सुरक्षित नहीं है.


सुरजेवाला पुरानी अनाज मंडी में कांग्रेस के धरना व प्रदर्शन को संबोधित करने पहुंचे थे. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि डकैती और लूटपाट जींद के मानचित्र का हिस्सा हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सात दिन में श्याम सुंदर बंसल के हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए तो कांग्रेस जनांदोलन छेड़ेगी .


उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल से अनुरोध किया कि अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करते हुए हरियाणा में सविधान एवं कानून का शासन बहाल करवाएं. इस दौरान सुरजेवाला ने मांग की कि महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी गठित होनी चाहिए जो जींद एवं आसपास के क्षेत्रों में घटित, फिरौती, लूटपाट एवं पलायन जैसे मामलों की जांच कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाई करे.


निशाने पर है हरियाणा की बीजेपी सरकार


रणदीप सुरजेवाला प्रदेश में अपराधों की रोकथाम के लिए अलग से विंग गठित करने की मांग उठायी, ताकि संगठित गिरोहों की गतिविधियों पर रोक लग सके. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारियों के लिए सरकार अलग से एक हेल्पलाइन नंबर जारी करे, जिसमें सूचना देने वाले व्यापारी की पहचान गुप्त रखी जाए.


रणदीप सुरजेवाला ने इससे पहले भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला था. डेंटल नियुक्ति घोटाला सामने आने के बाद से ही हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.


Punjab News: चरणजीत सिंह चन्नी ने बच्चों को करवाई हेलीकॉप्टर में सैर, कहा- मैं भी देखता था उड़ने का सपना