Haryana News: कोरोना वायरस के मामलों में आ रही गिरावट के बीच हरियाणा सरकार की ओर से अहम फैसला लिया गया है. हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से लगी पाबंदियों में और ज्यादा कटौती कर दी है. हरियाणा सरकार ने बयान जारी कर कहा कि अब प्राइवेट ऑफिस को भी पूरी क्षमता के साथ चलाया जा सकता है.
हरियाणा सरकार ने कहा कि राज्य में कोविड-19 संबंधी कुछ पाबंदियों में और ढील दी जा रही है. बयान के मुताबिक, ''निजी समेत सभी कार्यालयों को पूरी क्षमता के साथ जबकि मनोरंजन पार्कों और बी2बी प्रदर्शनियों को 50 प्रतिशत लोगों की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी है.''
हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचएसडीएमए) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, ''सभी कार्यालयों को नियमित सफाई और कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के नियमों को अपनाते हुए पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जाती है. संबंधित उपायुक्त की पूर्व अनुमति के साथ 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने की अनुमति दी जाती है.''
कोरोना के मामलों में आई कमी
हरियाणा सरकार ने इससे पहले 10 से 12वीं के स्कूल खोलने का फैसला किया था. इतना नहीं हरियाणा सरकार की ओर से सिनेमाहाल को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की छूट दी जा चुकी है. हरियाणा में अगले हफ्ते पाबंदियों में और ज्यादा छूट देखने को मिल सकती है.
हरियाणा सरकार की ओर से दिसंबर के अंत में कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला किया गया था. इन पाबंदियों के तहत स्कूलों, कॉलेज, मॉल्स को बंद कर दिया गया था. हरियाणा में अब कोरोना वायरस के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है.