Haryana News: रोहतक में  हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और जिले के कुछ अन्य बीजेपी नेताओं को कई घंटों तक मंदिर परिसर के अंदर बंद रखने का मुद्दा गहराता जा रहा है. इस मामले में पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. रोहतक पुलिस ने लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी.


घटना शुक्रवार को किलोई में हुई जब ग्रामीणों और किसानों के एक समूह ने मंदिर परिसर के बाहर धरना दिया था. रोहतक पुलिस के डीएसपी स्तर के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि करीब 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.


बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ शुक्रवार की घटना का आरोप लगाते हुए शनिवार को रोहतक में एक विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की सभा को संबोधित करते हुए, ''बीजपी सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि ग्रोवर को निशाना बनाया गया क्योंकि दीपेंद्र हुड्डा उनकी वजह से लोकसभा चुनाव हार गए थे.''


अरविंद शर्मा भी निशाने पर


अरविंद शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा को लेकर विवादित बयान दिया. अरविंद शर्मा को अब कांग्रेस के नेताओं ने निशाने पर ले रखा है. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जेपी ने अरविंद शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा में बीजेपी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी कई बार किसानों के विरोध का शिकार हो चुके हैं.


Kartarpur Corridor Reopening: प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर खुलना चाहते हैं चरणजीत चन्नी, पीएम मोदी से की अपील