Haryana News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए है. तभी से लगातार खबरों में बने हुए है. सोमवार को पैरोल पर आने की खुशी में उन्होंने तलवार से केक काटा और उसके बाद ऑनलाइन सत्संग के माध्यम से उनके साथ जुटे बीजेपी के कई नेताओं और अधिकारियों को आर्शीवाद दिया. जिसको लेकर वो लगातार सवालों के घेरे में है. वही बुधवार को सिरसा में होने वाले समागम में हरियाणा, पंजाब से लेकर राजस्थान के समर्थक जुटने वाले है.
समागम के जरिए शक्ति प्रदर्शन
सिरसा में बुधवार को डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के दूसरे गुरू शाह सतनाम सिंह का जन्मदिन मनाया जाएगा. उनके जन्मदिन पर एक भव्य समागम का भी आयोजन होगा. इस समागम के जरिए डेरा समर्थक शक्ति प्रदर्शन भी करने वाले है. समागम में हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान के समर्थक जुटने वाले है. इन समर्थकों से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम बागपत से ऑनलाइन जुड़ने वाले है. बताया जा रहा है कि सिरसा में हो रहे इस समागम में लाखों डेरा समर्थक जुटने वाले है. जिसको लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. कार्यक्रम को लेकर सिरसा में कई डीएसपी और इंस्पेक्टरों की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा डेरे के आसपास नाके भी लगाए जाएंगे. इसी समागम के लिए राम रहीम को 40 दिन की पैरोल दी गई है.
पैरोल मिलने पर उठे थे सवाल
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को तीसरे बार पैरोल देने पर जब सवाल उठने लगे तो हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा था कि पैरोल लेना किसी भी सजायाफ्ता कैदी का अधिकार है. राम रहीम ने पैरोल के लिए सरकार को अर्जी दी थी जिसे रोहतक के डिविजल कमिश्नर को विचार के लिए सौंप दिया गया था. वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राम रहीम को पैरोल मिलने की बात से खुद को अंजान बताया था.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! साली को भगाकर लाने के आरोपी से रिश्तेदारों ने किया कुकर्म, पेशाब पिलाकर गले में पहनाई जूतों की माला