Haryana News: पंजाब के शूटर दीपक मान का शव मिलने से हड़कंप, गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी
Deepak Mann Died: सोनीपत के गांव हरसाना में दीपक नाम के एक शूटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था और पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी था.
![Haryana News: पंजाब के शूटर दीपक मान का शव मिलने से हड़कंप, गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी Haryana News Shock after the body of Punjab shooter Deepak Mann was found, Goldie Brar took responsibility for the murder Haryana News: पंजाब के शूटर दीपक मान का शव मिलने से हड़कंप, गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/b1e21b6650baa70e8503a8c9b8ed63a01696180005322864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonipat News: पंजाब से शुरू हुआ गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग व देवेंद्र बांभीहा गैंग के बीच गैंगवार अब हरियाणा की धरती को भी अपने रक्त से लाल करता हुआ नजर आ रहा है. सोनीपत के गांव हरसाना में दीपक नाम के एक शूटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. दीपक मान पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था और पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी था. इस पर पंजाब में कई हत्याओं को अंजाम देने का आरोप था और यह देवेंद्र बंभीहा गैंग का मुख्य शूटर बताए जा रहा है. जैसे ही सोनीपत पुलिस को इसके शामिल मिलने की सूचना मिली पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया गया जहां पर कल उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी
उत्तर भारत में गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की देवेंद्र बंभिहा गैंग के साथ पंजाब में गैंगवार काफी लंबे समय से चली आ रही है और हरियाणा भी इन दोनों गैंग की गैंगवार से अछूता नहीं दिखाई दे रहा है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हरियाणा के शूटर का नाम भी खुलकर सामने आ चुका है, जिन्होंने मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था. लेकिन आज सोनीपत के हरसाना गांव के खेतों में देवेंद्र बंभीहा गैंग के शार्प शूटर दीपक मांग की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. आपको बता दें कि गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. दीपक पर पंजाब में दो दर्जन से ज्यादा संगठित अपराधों को अंजाम देने का आरोप था और यह पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर था और पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. इसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की हत्या को अंजाम भी दे रखा था.
पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी दीपक मान
सोनीपत के गांव हरसाना में दीपक का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम में हरियाणा एसटीएफ भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया और इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी गांव हरसाना खेतों में एक शव मिला है. इस सूचना पर हम यहां पहुंचे और जानकारी जुटा गई तो शो दीपक नाम के एक गैंगस्टर का है जो कि पंजाब पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है. इस पूरे मामले की हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं पंजाब पुलिस से भी हम संपर्क साध रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में धान खरीदी शुरू, इस साल 182 लाख टन धान आने की उम्मीद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)