Haryana News: हरियाणा के नारनौंद  में हुई घटना को लेकर विवाद गहराता नज़र आ रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने नारनौंद में तीन किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की शनिवार को मांग की. इसके साथ ही एसकेएम की मांग है कि किसान कुलदीप राणा पर हमला करने के लिए बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.


शुक्रवार को नारनौंद में किसान बीजेपी सांसद रामचंद्र जागड़ा का विरोध करने पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, हिसार के नारनौंद में काले झंडे लेकर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने जांगड़ा का रास्ता रोकने की कोशिश की.


नारनौंद थाने के बाहर किसानों का धरना जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, ''हरियाणा के नारनौंद थाने में प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह लगातार धरना दे रहा है. प्रदर्शनकारियों में एक बड़ी संख्या महिला किसानों की भी है. किसान मांग कर रहे हैं कि प्रदर्शनकारी कुलदीप सिंह राणा को गंभीर रूप से घायल करने के लिए जांगड़ा और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.''


तीन किसानों पर दर्ज हुई है एफआईआर


हांसी पुलिस की ओर से तीन किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मोर्चा ने कहा, ''बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा के खिलाफ स्थानीय किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने के विरोध में नारनौंद थाना, हांसी, हरियाणा में कल तीन किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.''


हालांकि तीनों किसानों को शुक्रवार देर शाम रिहा कर दिया गया, लेकिन मोर्चा ने कहा कि मामला वापस लेने की मांग की गई है. एसकेएम ने 8 नवंबर को हांसी एसपी का घेराव करने का दावा किया है.


Navjot Singh Sidhu के बचाव में उतरे चन्नी सरकार के मंत्री, इन आरोपों को बताया गलत