Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले में एक फौजी के लापता होने का मामला सामने आया है. परविंद्र लेह-लद्दाख (Leh-Ladakh) में हवलदार पद पर पोस्टेड है. 30 जनवरी को परविंद्र की शादी होनी थी लेकिन शादी के चार दिन पहले ही वो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता (Missing) हो गया. हवलदार (Head Constable) परविंद्र 20 जनवरी को छुट्टी लेकर घर आया था. लेकिन शादी से चार दिन पहले वो शॉपिंग करने गया था, उसके बाद से घर नहीं लौटा.
पिता ने दर्ज कराया गुमशुदगी का केस
परविंद्र के पिता कृष्ण कुमार ने सदर थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि उसका बेटा परविंद्र शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया था. शादी के चार दिन पहले वो कार में सवार होकर कपड़े खरीदने के लिए गया था, लेकिन बाद वापस नहीं लौटा. पिता ने शक जताया है कि किसी ने अपने फायदे के लिए उसके बेटे को कही छुपा लिया होगा. उसके बेटे की उम्र 23 साल एक महीना है जो आर्मी में हवलदार के पद पर पोस्टेड है. उनकी दो बहने भी है.
रिश्ते से खुश नहीं था परविंद्र
लापता हवलदार परविंद्र का कहना है कि करीब तीन महीने पहले वो दिल्ली में बेटे परविंद्र को परिवार के साथ शादी के लिए लड़की दिखाने ले गया था. परविंद्र को लड़की पसंद आने के बाद तभी उसका रिश्ता तय कर दिया गया था, लड़का-लड़की दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी भी पहनाई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद ही परविंद्र कहने लगा कि उसे ये रिश्ता पंसद नहीं है. लेकिन पिता ने समाज में बेइज्जती के डर से बेटे को शादी करने के लिए कहा. आज 30 तारिख को परविंद्र की दिल्ली बारात जानी थी लेकिन उसके लापता होने से दोनों परिवारों में मायूसी छाई हुई, वही परविंद्र की पिता के शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पुलिस कांस्टेबल ने महिला सिपाही पर AK-47 से दागी गोलियां, फिर खुद किया सुसाइड