Yamuna Nagar News: गन्ना आंदोलन जीतकर किसानों को हुआ 17.50 करोड़ का फायदा, लेकिन फिर आई इस खबर ने किया मायूस
Haryana News: गन्ने के रेटों में वृद्धि तो कर दी गई है लेकिन अभी भी कई किसान संगठन नाराज नजर आ रहे है. किसान संघ के प्रदेश महामंत्री रामबीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ मजाक किया है.
![Yamuna Nagar News: गन्ना आंदोलन जीतकर किसानों को हुआ 17.50 करोड़ का फायदा, लेकिन फिर आई इस खबर ने किया मायूस Haryana News, sugar mill lost 10 crores and farmers benefited 17.50 crores in 7 days movement Yamuna Nagar News: गन्ना आंदोलन जीतकर किसानों को हुआ 17.50 करोड़ का फायदा, लेकिन फिर आई इस खबर ने किया मायूस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/2020/12/03214219/Farmers-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में पिछले कई दिनों से गन्ने का फसल का रेट बढ़ाने को लेकर किसानों (Farmers) द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन खत्म हो चुका है. हरियाणा सरकार ने गन्ने के रेटों में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. इस 10 रुपये की बढ़ोतरी से गन्ने का रेट बढ़कर 372 रुपये हो गया है. वही सात दिनों तक शुगर मिल (sugar Mill) बंद रहने की वजह से करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है तो वही गन्ने के रेट बढ़ने से किसानों को 17.50 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है.
अब किसानों को मिलेंगे 17.50 करोड़ रुपए ज्यादा
सरकार द्वारा गन्ने की फसल के रेट बढ़ाने से अब हरियाणा में गन्ने की पिराई पंजाब से ज्यादा हो गई है. सरकार के अनुसार हरियाणा की गन्ना मील पहले ही 5393 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है. लेकिन अब किसानों को लाभ देने के लिए गन्ने के रेट में इजाफा करने का फैसला किया गया है. यमुनानगर की अगर बात करें तो यहां सरस्वती शुगर मिल (Saraswati Sugar Mill) प्रबंधन ने इस बार 175 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है. पहले गन्ने का रेट जहां 362 रुपए प्रति क्विंटल था अब वो 372 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने से किसानों को अब 17.50 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे.
शुगर मिल बंद होने से खराब हुआ गन्ने का रस
किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह से बंद हुई शुगर मिल में करोड़ों रुपए का गन्ने का रस खराब हो गया. वही अब मशीनरी को दोबारा चलाने के लिए भारी भरकम खर्चा होने वाला है. अकेले यमुनानगर की सरस्वती शुगर मिल की बात करें तो यहां हर दिन 1 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जाती है.
नोटिफिकेशन के आधार पर मिलेगा एरियर
हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से बीती 25 जनवरी को एक नोटिफिकेशन जारी कर गन्ने के रेट में 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की गई थी. साथ ही इस नोटिफिकेशन (Notification) में कहा गया था कि अब आगे किसानों को जो पर्चियां दी जाएगी पर गन्ने का रेट 372 रुपए होगा. वही पहले गन्ना बेच चुके किसानों को एरियर के तौर पर गन्ने का रेट का पैसा मिलेगा. सरस्वती शुगर मिल को किसान अभी तक करीब 75 लाख क्विंटल गन्ना बेच चुके है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)