Haryana News: हिसार में महिला की अस्थि पर की गई तंत्र विद्या, मांस के टुकड़े के साथ शराब की बोतल मिली
Haryana News: साल 2016 में हिसार के हांसी में भी एक श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या का मामला सामने आया था. तांत्रिक की सलाह से तंत्र-मंत्र करने के लिए 3 लोग श्मशान घाट पहुंचे थे.
Haryana News: हरियाणा के हिसार (Hisar) जिले के एक श्मशान घाट से तांत्रिक विद्या का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दो दिन पहले श्मशान घाट में जहां महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया था. वहां से एक शराब की बोतल, मांस के टुकड़े और पुतला पड़ा मिला है. मृतक महिला ने परिजनों ने तांत्रिक विद्या होने पर आपत्ति जताई है. मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस घटना की जांच में जुट गई है. यह पूरा मामला हिसार के सेक्टर 16-17 के श्मशान घाट का है. न्यू मॉडल टाउन (New Model Town) के रहने वाले गुलशन की पत्नी का इस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया था.
इस बीच रविवार को जब उसके परिजन अस्थियां चुगने श्मशान घाट पहुंचे थे, तो जहां अंतिम संस्कार किया गया था, उस स्थान पर एक शराब की बोतल, मांस के टुकड़े और पुतला पड़ा हुआ मिला. तांत्रिक विद्या पर आपत्ति जताते हुए मृतक महिला के परिजनों ने इसकी सूचना वार्ड पार्षद अमित ग्रोवर को दी. इसके बाद पार्षद अमित ग्रोवर ने परिजनों के आक्रोश को देखते हुए मामले की सूचना पुलिस को दी और श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या होने पर आपत्ति जताई.
2016 में भी आया था तांत्रिक विद्या का मामला
पार्षद ने कहा कि चौकीदार होने के बावजूद भी यह हरकत हुई, अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वो धरना प्रदर्शन करेंगे. श्मशान घाट में सीसीटीवी कैमरे भी खराब बताए जा रहे है. आपको बता दें कि साल 2016 में हिसार जिले के हांसी के गढ़ी में भी एक श्मशान घाट में तांत्रिक विद्या का मामला सामने आया था. एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर तांत्रिक की सलाह से वो तंत्र-मंत्र करने के लिए दो लोगों के साथ श्मशान पहुंचा था. तांत्रिक विद्या शुरू करने से पहले ही लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.
यह भी पढ़ें- हरियाणा से दिल्ली संसद भवन तक गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग, सपना चौधरी ने भी किया समर्थन