Haryana Crime News: गोलियों की बौछार से दहला हरियाणा का सिरसा, अंधाधुंध फायरिंग में दो की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
Sirsa News: सिरसा के कालांवाली में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 2 युवकों को मौत के घाट उतार दिया. फायरिंग से गाड़ी में सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Haryana News: हरियाणा के सिरसा (Sirsa) जिले का कालांवाली सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा. शाम साढ़े चार बजे के करीब गैंगवार के चलते दो युवकों को मार के घाट उतार दिया गया. वही उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. इस वारदात के बाद जग्गा नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर जाकर लिखा कि बदला ले लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग से 2 की मौके पर हुई मौत
सिरसा जिले के कालांवाली जिले के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू और बिंद्र उर्फ दीपू अपने साथ प्रेमजीत और अमन के साथ गाड़ी में सवार होकर देसू रोड जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे बदमाशों ने उनकी गाड़ी के सामने अपने गाड़ी लगा दी और अंधाधुंध गोलियां (Fairing) चलाने लगे. इस गोलीबारी में दीपक उर्फ दीपू और बिंद्र उर्फ दीपू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे वाली सीट पर बैठे प्रेमजीत और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के कई खोल बरामद किए हैं. मृतक दीपक उर्फ दीपू को आठ और बिंद्र उर्फ दीपू को पांच गोलियां लगी हैं.
मृतकों की जग्गा नाम के शख्स से चल रही थी दुश्मनी
जग्गा नाम के जिस एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी उस व्यक्ति से किसी बात को लेकर इन दोनों की दुश्मनी चल रही थी. हमलावर फरीदाबाद नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे. बताया जा रहा है कि इसी दुश्मनी के दीपक उर्फ दीपू और बिंद्र उर्फ दीपू की हत्या की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कालांवाली निवासी दीपक उर्फ दीपू और बिंद्र उर्फ दीपू के खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे. कालांवाली पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान के आधार पर घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी. अभी घायल बयान देने के लिए स्थिति में नहीं हैं.