Haryana News: पति को क्रीम लाने के लिए भेजकर बस स्टैंड से फरार हुई महिला, युवक ने पुलिस को बताई ये बात
Haryana News: पत्नी के गायब होने पर युवक ने पेहोवा थाने में शिकायत देकर पत्नी को ढूंढने की फरियाद लगाई है. युवक ने बताया कि करनाल के सीतामाई गांव की रहने वाली युवती से उसकी साल 2014 में शादी हुई थी
![Haryana News: पति को क्रीम लाने के लिए भेजकर बस स्टैंड से फरार हुई महिला, युवक ने पुलिस को बताई ये बात Haryana News, Woman escaped from Pehowa bus stand in Kurukshetra in Haryana Haryana News: पति को क्रीम लाने के लिए भेजकर बस स्टैंड से फरार हुई महिला, युवक ने पुलिस को बताई ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/6143d7bd3a003b0e6ab892d1090de4381658382938_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा (Haryana) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में पेहोवा बस स्टैंड से एक विवाहिता महिला अपने पति को बेवकूफ बना फरार हो गई. बताया जा रहा है कि पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) जिले के देवीगढ़ गांव (Devigarh Village) का रहने वाला युवक अपनी 26 साल पत्नी को मायके से लेकर वापस गांव लौट रहा था. इस दौरान पेहोवा बस स्टैंड पर युवक की पत्नी क्रीम लाने की जिद पर अड़ गई. इस बीच जब युवक क्रीम लेकर वापस लौटा तो उसकी पत्नी वहां मौजूद नहीं थी.
पत्नी के गायब होने के बाद युवक ने पेहोवा पुलिस थाने में शिकायत देकर पत्नी को ढूंढने की फरियाद लगाई है. युवक ने बताया कि करनाल जिले के सीतामाई गांव की रहने वाली युवती से उसकी साल 2014 में शादी हुई थी और 4 साल का एक बच्चा भी है. युवक का कहना है कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ अफेयर चल रहा है. कई बार उसने अपनी पत्नी को समझाया, लेकिन पत्नी और उसके घर वालों ने उस पर ही गंभीर आरोप लगा दिए. साथ ही ससुराल पक्ष ने उसके खिलाफ करनाल पुलिस को शिकायत भी दे दी. इसके बाद विवाद बढ़ने पर उसकी पत्नी पिछले 3 महीने से मायके में ही रह रही थी.
ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में अब आर्म्स लाइसेंस बनवाना हुआ आसान, सीएम खट्टर ने ऑनलाइन आवेदन का किया उद्घाटन
मंगलवार को दोनों पक्षों की सीतामाई गांव में पंचायत हुई थी. यहां दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को उसके साथ भेजने की बात कही थी. युवक ने बताया कि वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पेहोवा बस स्टैंड पहुंचा, जहां पटियाला जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच उसकी पत्नी मुंह पर लगाने के लिए क्रीम लाने की जिद करने लगी. वह क्रीम लेने पास की दुकान पर गया और वापस लौटा तो पत्नी गायब मिली. साथ में वह बच्चे को भी ले गई. पेहाेवा पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)