Haryana News: हरियाणा के नूंह में अवैध खनन के मामले की जांच करने गए डीसीएपी सुरेंद्र सिंह को एक डंपर चालक ने कुचल दिया था. इससे डीएसपी की मौत हो गई थी. वारदा के दो दिनों के भीतर आरोपी को बुधवार को पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया. गुरुवार को डंपर चालक और डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को नूंह कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी शब्बीर को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.


पुलिस ने आरोपी को भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गंगोरा गांव से पकड़ा था. आरोपी शब्बीर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कहा कि शब्बीर गिरफ्तारी से बचने के लिए ठिकाना बदल रहा था और उसने अपना फोन बंद कर लिया था. एसपी ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कम से कम 10 टीमों ने 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की और आखिरकार उसे भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया.


Haryana News: डीएसपी सुरेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह पचगांव क्षेत्र में अरावली पहाड़ियों पर अवैध खनन को रोकने के लिए गए थे. डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर पत्थर ले जा रहे एक ट्रक को धीमा होने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर ने गति धीमी करने और रुकने के बजाय तेज गति से ट्रक को चलाते हुए डीएसपी को कुचल दिया जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. 


डीएसपी की मौत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डीएसपी को शहीद का दर्जा और परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. इसके साथ ही सीएम खट्टर ने एलान किया था कि परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.


Punjab News: मुठभेड़ में ढेर दो शूटर्स की पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- दो के एनकाउंटर से नहीं...