Haryana Crime News: नूंह ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने कबूल किया जुर्म, कार चलाक को उतारा था मौत के घाट
Nuh Crime News: देवेंद्र ने 3 लोगों को लिफ्ट दी थी जिसके बाद यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले तीनों आरोपियों ने लूट के इरादे से देवेंद्र की हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![Haryana Crime News: नूंह ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने कबूल किया जुर्म, कार चलाक को उतारा था मौत के घाट haryana Nuh news three arrested for killing driver after robbing car on kmp expressway news Haryana Crime News: नूंह ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपियों ने कबूल किया जुर्म, कार चलाक को उतारा था मौत के घाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/f9508846844e347ee90c589218992f0d1685094381843623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के नूंह ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है. 19 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव वन विभाग में पाया गया था. तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. नूंह (Nuh) के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला (SP Varun Singla) ने मामले की खुलासा करते हुए बताया कि चालक की कार लूटकर उसकी हत्या करने और उसके शव को कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे के पास फेंकने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
तीनों आरोपी अलीगढ़ के रहने वाले
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले चालक को कांच की बोतल से मारा और फिर शॉल से उसका गला घोंट दिया. आरोपियों की पहचान चिंटू, रॉबिन उर्फ पंडित और शेखर के रूप में हुई है. ये तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी को केएमपी एक्सप्रेस-वे के दुलावत टोल के पास एक शख्स की लाश मिली थी जिसकी पहचान देवेंद्र के रूप में हुई थी. राजस्थान में अलवर जिले के देवता गांव का मूल निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र चालक का काम करता था. मृतक के परिजनों की शिकायत पर सदर तौरु पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
करीब 100 CCTV कैमरों की खंगाली फुटेज
अज्ञात शव के मिलने पर हत्याकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की जेब से मिली डायरी के आधार पर जांच शुरू की थी. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. तब कही जाकर आरोपियों तक पहुंच सके. कार चालक देवेंद्र से चिंटू, रॉबिन उर्फ पंडित और शेखर नाम के इन तीनों आरोपियों ने लिफ्ट मांगी थी. लूट की नीयत से उन्होंने देवेंद्र की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Forecast: हरियाणा- पंजाब में आज से फिर करवट लेगा मौसम, बारिश से मिल सकती है राहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)