Haryana News: नूंह हिंसा के बाद जहां हरियाणा सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है, वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान के बाद अब सरकार और घिरती नजर आ रही है. सीएम खट्टर के बयान पर आप नेता नरेश बाल्यान ने पलटवार करते हुए कहा है कि जो सरकार जनता की सुरक्षा नहीं कर सकती उसे सत्ता पर बैठने का कोई हक नहीं है. कृपया बीजेपी शासित राज्य में अपने जान-माल की सुरक्षा खुद करें.


'हर आदमी को नहीं दे सकते सुरक्षा'


दरअसल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती. इसके लिए माहौल सुधारने की जरूरत है, हर व्यक्ति की सुरक्षा ना ही पुलिस कर सकती है और ना ही सेना, इसके लिए सामाजिक सद्भाव ठीक करने की जरूरत है. आप किसी भी देश में चले जाएं हर आदमी की सुरक्षा वहां की पुलिस नहीं कर सकती, लेकिन लिए वैसा माहौल बनाना पड़ता है. सीएम खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्रदेश में केंद्रीय बलों की 20 टुकड़ियों की तैनाती की गई है. जिसमें से 14 टुकड़ियां नूंह और पलवल में 3, गुरुग्राम में 2 और फरीदाबाद में 1 टुकड़ी लगाई गई है.  


‘सुरक्षा नहीं दे सकते तो इस्तीफा दे दो’


हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी सीएम खट्टर के बयान को लेकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिछले 9 वर्षों के कार्यकाल के पश्चात यदि आप प्रदेश की जनता को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं तो आपको तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यदि आपके पास पर्याप्त फोर्स नहीं थी तो पिछले 9 वर्षों के दौरान आपकी सरकार कहां थी? आपने भर्ती क्यों नहीं की? आज जब लगभग पूरा प्रदेश संकट में है और जनता भयभीत है तो प्रदेश का मुख्यमंत्री अपना पल्ला झाड़ रहा है. हरियाणा के भविष्य से और यहां के लोगों की सुरक्षा और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आपको कोई अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री जी या तो हरियाणा के हर एक व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित कीजिए वरना अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दीजिए.


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: नूंह में कर्फ्यू के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा, स्थानीय लोगों की बढ़ने लगी परेशानी, बोले- ‘चारों ओर डर, हमें रात में भी...’