Haryana Violence: नूंह के हालात पर CM खट्टर ने की बैठक, कहा- 'फिलहाल स्थिति सामान्य, उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा'
Nuh Communal Clash: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर बैठक है. बैठक के बाद मीडिया के बातचीत के दौरान सीएम ने नूंह में हुई हिंसा की ताजा स्थिति पर जानकारी दी है.
![Haryana Violence: नूंह के हालात पर CM खट्टर ने की बैठक, कहा- 'फिलहाल स्थिति सामान्य, उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा' Haryana Nuh Violence, CM Manohar Lal Khattar warned Nuh miscreants, said They will not be spared Haryana Violence: नूंह के हालात पर CM खट्टर ने की बैठक, कहा- 'फिलहाल स्थिति सामान्य, उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/9c0ad546a408eb34372c9504055a53131690886459399774_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM On Nuh Violence: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर बैठक है. बैठक के बाद मीडिया के बातचीत के दौरान सीएम ने नूंह में हुई हिंसा की ताजा स्थिति पर जानकारी दी है. सीएम खट्टर ने बताया की अभी तक इस मामले में 44 एफआईआर दर्ज की गई है और कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा कुल 5 लोगों की मौत की सूचना है, जिसमें से दो पुलिस के जवान और तीन सिविलियन शामिल हैं. सीएम ने लोगों को विश्वास दियाला की किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.
नूंह में जो कुछ भी घटना हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है- सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'नूंह में जो कुछ भी घटना हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, घटना का पत्ता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत भेजा गया. एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया जिसमें पुलिस को भी निशाना बनाया गया है. सुनियोजित और षड्यंत्र पूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है. पुलिस पर भी आक्रमण किया और उस यात्रा को भंग करने का प्रयास किया. गाड़ियों को आग लगाई गई और आगजनी की घटना कुछ स्थानों पर सामने आई है.'
सीएम खट्टर की लोगों से अपील- शांति बनाए रखें
सीएम खट्टर ने आगे कहा कि, 'फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है. अभी तक कई एफआईआर दर्ज की गई है, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है. कुल 5 लोग (2 police, 3 civilians ) की मौत की अभी तक सूचना है. इन सभी लोगों के परिवार वोलों को मुवाबजा दिया जाएगा. नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा.' मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा की सभी लोग शांति बहाली के लिए आगे आए.
घटना को लेकर क्या बोले गृह मंत्री
नूंह हिंसा को लेकर गृह मंत्री अनिल विज का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो हिंसा हुई है उसे देखकर यहीं लगता है कि इस हिंसा का कोई मास्टर माइंड जरूर है, जिसने ये पूरा षडयंत्र रचा है. क्योंकि इतनी बड़ी घटना कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं हो सकती, जिस तरह से हिंसा के दौरान पत्थरों, हथियारों, गोलियों का इस्तेमाल किया गया है. उससे यहीं साफ होता है कि इस हिंसा का कोई मास्टरमाइंड है. उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना को लेकर विस्तृत जांच करवाई जाएगी, साथ ही इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Violence: नूह में हिंसा के बाद प्रशासन ने की शांति वार्ता की बैठक, लोगों से अपील- 'अफवाहों पर ध्यान न दें'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)