Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा के बाद सामने आया दीपेंद्र सिंह हुड्डा का पहला बयान, जानें क्या कहा?
Nuh Violence: कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नूंह हिंसा प्रशासनिक विफलता है. इसको अलावा उन्होंने प्रदेशवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
![Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा के बाद सामने आया दीपेंद्र सिंह हुड्डा का पहला बयान, जानें क्या कहा? Haryana Nuh Violence Deepender Singh Hooda attack BJP-JJP Alliance over Clash in Manesar Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा के बाद सामने आया दीपेंद्र सिंह हुड्डा का पहला बयान, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/905f290694dd88c77f91314f321312de1690958765143743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार की ओर से एक प्रशासनिक विफलता है जिसके कारण यह घटना हुई है. अगर उन्होंने समय पर कार्रवाई की होती और पुलिस तैनात की होती, तो यह स्थिति नहीं होती. हुड्डा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बयानों से भी प्रशासनिक विफलता बात पत्ता चलती है. वहीं हुड्डा ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कि वो सदियों से चले आ रहें आपसी भाईचारे को बनाएं रखें.
सुरजेवाला ने भी सरकार को घेरा
नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार को घेरा. उन्होंने नूंह में फैली हिंसा को बीजेपी और जेजेपी सरकार की साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि जब इंटेलिजेंस इनपुट खट्टर सरकार के पास था तो कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सरकार साजिश के तहत हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठी रही. साथ ही सुरजेवाला ने नूंह के एसपी को छुट्टी पर भेजें जाने को लेकर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि हिंसा वाले दिन नूंह एसपी को छुट्टी पर क्यों भेजा गया था.
हिंसा के बाद अब कैसे है हालात?
नूंह हिंसा के बाद सोहना में हिंसा देखने को मिली जिसके बाद गुरुग्राम में भी एक मस्जिद में आग लगाने और इमाम को गोली मारने की भी खबरें सामने आई. वहीं अब तक नूंह हिंसा से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 2 होमगार्ड के जवान भी शामिल है. वहीं नूंह, पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा 116 लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: नूंह हिंसा पर हरियाणा के DGP ने दी पहली प्रतिक्रिया, मोनू मानेसर के वीडियो का भी किया जिक्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)