Haryana News: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है. एडीजी भी मौके पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि जो हिंसा हुई है. इसका कोई मास्टर माइंड जरूर है जिसने ये पूरा षडयंत्र किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विज ने कहा कि ये हिंसा ऐसे तो नहीं हो सकती, ये अचानक भड़की हुई हिंसा नहीं है, किसी ने ये जहर बोया है. क्योंकि दोनों समुदाय लंबे समय से शांतिपूर्वक रह रहे थे. इसके पीछे एक साजिश रची गई है.
‘हिंसा का कोई ना कोई मास्टरमाइंड जरूर है’
गृह मंत्री विज ने कहा कि हिंसा के दौरान पत्थरों, हथियारों, गोलियों का इस्तेमाल किया गया है. उसे देखकर यहीं लगता है कि इस हिंसा का कोई ना कोई मास्टरमाइंड जरूर है. क्योंकि यात्रा हर साल निकाली जाती है, लेकिन इस बार ही हिंसा क्यों हुई. विज ने कहा कि अभी नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले को लेकर विस्तृत जांच की जाएगी और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
‘मंदिर से लोगों को निकाला गया बाहर’
गृह मंत्री ने कहा कि हिंसा के दौरान बहुत बड़ी संख्या में लोगों को बंदी बना लिया गया था, वहां से लोगों ने उनके पास गूगल लोकेशन भेजी जिसके बाद उन्होंने प्रशासन को आदेश दिया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी ममता सिंह ने पुलिस फोर्स को लीड करते हुए बड़ी दिलेरी के साथ लोगों को वहां से बाहर निकाला.
हुड्डा ने बताया बीजेपी-जेजेपी सरकार की विफलता
वहीं आपको बता दें कि नूंह हिंसा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को कायम करने में BJP-JJP पूरी तरह विफल साबित हुई है. नूंह में हुई हिंसा सरकार की विफलता का परिणाम है. सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझें और शांति कायम करने के लिए संवेदनशीलता के साथ हरसंभव प्रयास करें. जनता उकसावे व अफवाहों पर पैनी नजर रखें और प्रेम व भाईचारे की स्थापना में एक दूसरे का सहयोग करें.
यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर कांग्रेस के निशाने पर हरियाणा सरकार, हुड्डा बोले- ‘सरकार की विफलता का परिणाम’..