Haryana News: नूंह में 3 बाद बाद आज इंटरनेट चालू हो गया है. मोबाइल पर मैसेज आ जा पा रहे है. हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों और जिला गुरुग्राम के उपमंडल सोहना, पटौदी और मानेसर में मोबाइल इंटरनेट से निलंबन को दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आंशिक रूप से हटा दिया है. सीईटी स्क्रीनिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल इंटरनेट से निलंबन कुछ घंटों के लिए हटाया गया है.  


'अफवाह फैलाने वालों पर नजर'


नूंह हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एसीपी वरुण कुमार का कहना है बहुत सारी अफवाहें फैलाई जा रही हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं. हम उन लोगों की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार कर रहे है.एसीपी वरुण कुमार ने आगे कहा कि मैं जनता को यह सूचित करना चाहता हूं कि हम हिंदू या मुसलमानों के खिलाफ नहीं हैं. हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो दुर्व्यवहार कर रहे हैं, गुमराह कर रहे हैं और गलत गतिविधियों में शामिल हैं. हम लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. हम नहीं चाहते कि लोग फैलें अफवाहें.


गृह मंत्री विज ने बनाई विशेष टीम


सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यों की एक समिति बनाई गई है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि ये विशेष टीम 21 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के बीच फेसबुक, टवीटर, व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर हुई गतिविधियों की भी स्कैनिंग करेगी. इस दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई उत्तेजनात्मक पोस्ट की गई होगी तो उसपर कड़ी कार्रवाई होगी.


कहां कितनी एफआईआर हुईं दर्ज?


आपको बता दें कि नूंह हिंसा के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. नूंह में जहां 42 एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं गुरूग्राम में 22, पलवल में 16, रेवाड़ी में 3 एफआईआर दर्ज की गई है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: 'खट्टर साहब! अब इस्तीफा दें और हमें कमान सौंपें..हम दिखाएंगे की कैसे सुरक्षा दी जाती है' दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान