Haryana Nuh Clash: आप नेता पर हत्या का मामला दर्ज होते ही सामने आया पार्टी का बयान, कहा- 'वो तो उस दिन...'
Nuh Violence: आम आदमी पार्टी के नेता पर मर्डर की FIR दर्ज होने के मामले में अनुराग ढांडा ने कहा कि, जावेद अहमद उस दिन नूंह में थे ही नहीं. हमारे पास सारे सबूत हैं. एफआईआर झूठी है.
Haryana News:- नूंह हिंसा मामले में हरियाणा AAP के नेता जावेद अहमद (Javed Ahmed) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसको लेकर अब पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा (Anurag Dhanda) ने सफाई देते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हरियाणा के लोग सिरे से खारिज करने लगे हैं. इसलिए बीजेपी अब षडयंत्र रचना चाहती है और समाज को बांटने का काम कर रही है. आज पूरा देश जानता है कि कौन दंगे भड़काता है और उसके बाद झूठी FIR कर दूसरे पार्टी के नेताओं को फंसाने का काम करते हैं.
‘जावेद अहमद पर झूठी FIR दर्ज हुई’
अनुराग ढांडा ने आगे कहा कि जावेद अहमद जो हमारी पार्टी के नेता है उनके खिलाफ झूठी FIR दर्ज करवाई गई है. जबकि जिस दौरान जहां पर ये घटना हुई उस दौरान जावेद उस जगह से करीबन 100-150 किलोमीटर दूर थे. इसके उनके पास पूरे सबूत भी हैं और मोबाइल लोकेशन भी है. ये सारे सबूत हमने पुलिस के सामने भी रख दिए हैं. हम चाहते हैं कि इसकी पूरी जांच हो और जांच का सही निष्कर्ष निकले.
‘अनुराग ढांडा ने खड़े किए सवाल’
ढांडा ने सवाल उठाते हुए कहा कि जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि जब ये दंगे हुए उससे पहले क्यों भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को उस जगह से क्यों हटा दिया गया और वीआईपी ड्यूटी पर लगा दिया गया. कई आला अधिकारियों की छुट्टी मंजूर कर दी गई. सीबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी थी जिसमें इस घटना के बारे में अवगत कराया गया था, उसको मुख्यमंत्री ने क्यों नज़रअंदाज़ किया, जांच होनी चाहिए कि क्या इसके पीछे मुख्यमंत्री का हाथ है या फिर दूसरे बीजेपी के नेताओं का हाथ है. आपको बता दें कि आप नेता जावेद अहमद को 31 जुलाई को सोहना के निरंकारी चौकी के पास बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया है. 2 अगस्त को पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.