Haryana News: नूंह हिंसा के बाद सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है, जिसकी गाज नूंह के एसपी वरुण सिंगला पर भी गिरी है. उन्हें तबादला कर भिवानी भेज दिया गया है. वहीं उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है. आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को एसपी वरुण सिंगला के छुट्टी के चलते पहले ही नूंह भेजा गया था, अब उनकी स्थाई नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.


अबतक दर्ज हुईं 42 FIR


नूंह जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है. नूंह में गुरुवार तक 42 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में 22, पलवल में 16, रेवाड़ी में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात की गई है, जिनमें हरियाणा पुलिस की 30 और पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियां तैनात है.


137 लोगों को किया गिरफ्तार


वहीं 137 लोगों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 116 लोगों को रिमांड पर भी लिया जा चुका है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं नूंह हिंसा को लेकर दर्ज की गई एफआईआर नंबर-358 में बड़ा खुलासा हुआ है. इस एफआईआर में भीड़ द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने का दावा किया गया है. कहा गया है कि मंदिर को घेरने के बाद मजहबी नारे लगाए जा रहे थे.


2 मस्जिदों में लगी आग


वहीं गुरुवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात नूंह जिले में एक मस्जिद में आग लगा दी गई और शॉर्ट सर्किट के कारण एक अन्य मस्जिद में आग लग गई, जबकि गुरुग्राम में लगभग 30 लोगों के एक समूह ने मुस्लिम समुदाय के दो भाइयों की कथित तौर पर पिटाई की. उन्होंने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे मस्जिद में हुई इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ. इनमें से एक मस्जिद विजय चौक के पास स्थित है जबकि दूसरी थाने के पास है. दोनों मस्जिदों को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Clash: नूंह में देर रात मस्जिद को फूंका, पहले गुरुग्राम में हुई थी मौलवी की हत्या, जानें पुलिस ने क्या कहा?