Punjab News: हरियाणा के मेवात जिले के नूंह हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अधिकारी आलोक कुमार (Alok Kumar) का पहला बयान सामने आ गया है. उन्होंने नूंह की घटना को लेकर कहा कि हम जेहादी से भयभीत नहीं हैं. अगर जेहादी हमला करेगा तो हम लोग आत्मरक्षा के लिए तैयार हैं. हमलवार पूरी तरह से तैयार होकर आये थे. कुछ लोगों ने दंगें कराए हैं. हरियाणा का इटेलिजेंस इस मामले में समय पर सही जानकारी देने में फेल रहा. 


वीएचपी के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा है कि आज मेवात के नूंह में महादेव मंदिर से बृजमंडल यात्रा निकलनी थी. आज जलाभिषेक होना था. हर साल ऐसा होता आया है. यात्रा आयोजन पहली बार नहीं हो रहा था. हर साल इसमें 20 हजार लोग भाग लेते हैं. ये सबको पता था. इसकी तैयारी पुलिस ने नहीं की, मुसलमानों की. आलोक कुमार ने बताया है कि मुसलमानों द्वारा कई रोज से पत्थर इकट्ठे किए जा रहे थे. उन लोगों द्वारा हिंसक घटनाओं की योजनाएं बनाई जा रही थी. इस यात्रा को आगे बढ़े एक किलोमीटर ही हुआ होगा, इस पर हमला हो गया. दौरा दौराकर लोगों को मारने का प्रयास किया गया. पत्थरबाजी हुई, आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. गोली चलाने जैसी  लोमहर्षक कांड को अंजाम दिया गया. ताकि लोग मारे जाएं. वो घायल हो जाएं.


 


यह इंटेलिजेंस चूक है


वीएचपी कार्याध्यक्ष ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि हरियाणा सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था क्यों नहीं की? मैं मानता हूं कि यह एक इंटेलिजेंस चूक है. अभी भी लोग वहां फंसे हुए हैं. नूंह  सिटी चौक पर फंसे हैं. हमारे लोग सिटी थाने में फंसे हैं. आसपास के मंदिरों में फंसे हैं. मुझे बताया गया है कि सिटी चौक में 250 तीथयात्री हैं. उनकी सुरक्षा में केवल पांच पुलिस वाले हैं. अंधेरा हो गया है. मुसलमानों की बड़ी आबादी है. केंद्र और प्रदेश सरकार तत्काल सुरक्षा की व्यवस्था करे. ताकि तीर्थ यात्री सुरक्षित निकाले जा सकें. 


हमें भी है आत्मरक्षा का अधिकार


उन्होंने कहा कि मैं ये भी कहूंगा हम केवल सरकार का आश्रय नहीं लेंगे. हमें भी आत्मरक्षा का अधिकार है. हिंदू अपने आत्मरक्षा के अधिकार का भरपूर प्रयोग करेंगे. इस तरह के हमलों का सामना करेंगे. चाहे, उसके परिणाम जो हों. उसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी. हम सामना करेंगे, भयभीत नहीं होंगे. हर हालत का सामना करेंगे. फिर जो होगा इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी. हम मेवात को एक सुरक्षित हिंदू क्षेत्र बनाने का काम करेंगे. एक बार​ फिर मैं, इस बात को दोहराता हूं कि रात घिर आये, इसके पहले चाहे एयर लिफ्ट करना पड़े या जो कुछ करना पड़े, सरकार करे. चाहे केंद्र से सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ानी क्यों न पड़े, लोगों की सुरक्षा प्रदेश सरकार को करना होगा. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence Live: नूंह हिंसा में 22 FIR दर्ज, 15 गिरफ्तार, डिप्टी सीएम बोले- ऐसा हरियाणा में कभी नहीं हुआ