Haryana News: हरियाणा में 70 वर्ष से पुराने पेड़ों के मालिकों को जल्द पेंशन का लाभ मिलने वाला है. जल्द ही इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी होने वाली है. हरियाणा में लगभग 3300 से ज्यादा पेड़ मालिकों को इस पेंशन का लाभ मिलेगा. वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने यमुनानगर में एक प्रेस वार्त्ता के दौरान इसकी जानकारी दी है. 


3300 से ज्यादा पेड़ चिन्हित


हरियाणा में अब बुढ़ापा पेंशन के तर्ज पर पेड़ों को भी सम्मान मिलने वाला है. वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा में लगभग 3300 से ज्यादा पेड़ों को वन विभाग ने चिन्हित किया है. यह ऐसे पेड़ है जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा की है. चिन्हित किए गए पेड़ो को सम्मान में अब पेंशन मिलने वाली है. जिसका नोटिफिकेशन कुछ ही दिनों में जारी होने वाला है. वन मंत्री ने कहा की 70 साल से ज्यादा उम्र के पेड़ों का पर्यवारण को संतुलित करने में अहम योगदान है. वन मंत्री ने कहा कि जितनी पेंशन सरकार बुजुर्गो को दे रही है. उतनी ही पेंशन प्रति वर्ष उन पेड़ो को भी दी जाएगी जो 70 साल से पुराना होगा. ताकि उनको सरंक्षण दिया जा सके और लोगो में भी एक सम्मान बढ़ेगा.


सिर्फ हरियाणा में चलेगी स्कीम


वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि पूरे देश में सिर्फ हरियाणा ही है जो यह स्कीम चला रहा है. अब धीरे-धीरे दूसरे राज्य भी इस स्कीम को अपना रहे है और हरियाणा सरकार की तारीफ कर रहे है. उन्होंने कहा कि वन विभाग ने एक नया प्रयास किया है. हरियाणा में जितने भी शिव धाम है उनमें पेड़ लगाए जाएंगे. हाल ही में सरकार सभी शिव धाम की चार दिवारी करवा रही है उसके बाद उसमे पेड़ लगाने का कार्य किया जाएगा. जिससे लोगो को छाया भी मिलेगी और पर्यावरण को भी  लाभ मिलेगा.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस को 3D बताने पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया करारा जवाब, नोट करवाए BJP के 4D