Haryana Panchayat Chunav Voting: झज्जर जिले के जाहिदपुर गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ. दोनों तरफ से जमकर कुर्सियां और डंडे चले. ईवीएम मशीन को भी नहीं छोड़ा गया. मारपीट में दोनों पक्ष के कई लोगों को चोटें आई हैं. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों तरफ के लोग कुर्सियां और डंडे बरसा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला. पुलिस जवानों ने भी बीच-बचाव करते हुए लोगों को मतदान केंद्र से बाहर निकाला.


बूथ पर आपसी कहासुनी झड़प में बदली


मामला मतदान के दौरान आपसी कहासुनी का था. देखते देखते कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई. मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचाना जा रहा है. डीएसपी राहुल देव ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. बूथ पर मारपीट से कुछ समय तक वोटिंग को रोकना पड़ा. पुलिस के प्रयास से मामला शांत होने पर दोबारा वोटिंग शुरू हुई. बहादुरगढ़ के आसौदा टोडरण गांव में पुलिस ने एक काले रंग की स्कार्पियो से 9 कारतूस भी बरामद किए हैं. तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.


Haryana Panchayat Election: हरियाणा के नौ जिलों में हो रहा है पंच-सरपंच का चुनाव, मेवात के एक बूथ पर दो गुटों में मारपीट


6 बजे के बाद हो जाएगा किस्मत का फैसला


कयास लगाया जा रहा है कि युवक मतदान में गड़बड़ी करवाने के लिए आए थे. बता दें कि झज्जर जिले में 754 बूथों पर करीबन 5 लाख 88 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिले में 247 ग्राम पंचायत हैं. 4 गांवों में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो गया है. आज 243 ग्राम पंचायतों के प्रधान का फैसला होना बाकी है. शाम 6 बजे तक मतदान समाप्त होने के बाद तुरंत काउंटिंग होगी और विजेता सरपंच का एलान हो जाएगा. मतदाताओं का कहना है कि गांव की समस्याओं का समाधान करने वाला और ईमानदार सरपंच चुना जाएगा.तदाताओं ने बताया कि गांव में गंदे पानी की निकासी और पीने के पानी की समस्या का समाधान सबसे पहले होना चाहिए. बहादुरगढ़ में 41 ग्राम पंचायतों के लिए करीब डेढ़ लाख मतदाता वोटिंग कर रहे हैं. 201 बूथों में 79 को संवेदनशील और 25 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है.