Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा (Haryana) में रविवार को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. पहले चरण में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समितियों के लिए मतदान हो रहा है. पंच और सरपंचों के लिए 2 नवंबर को वोटिंग होगी. रविवार को हरियाणा के 22 में से 9 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिन 9 जिलों में वोटिंग हो रही है, उनमें भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं.
दोपहर के 1 बजे तक सभी 9 जिलों में लगभग 34 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. इससे पहले हरियाणा के 9 जिलों के 61 ब्लॉक में 1,453 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इनमें 1,278 पंचायत समिति सदस्य और 1,75 जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. इसके लिए 9 जिलों में 6,019 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. वहीं 49 लाख 67 हजार 92 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Ram Rahim News: परोल के बाद BJP के इन नेताओं ने लिया राम रहीम से आशीर्वाद, किसी ने कहा 'पिता जी' तो किसी ने...
दूसरे चरण के लिए 9 और 12 नवंबर को होगी वोटिंग
पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद समिति सदस्यों के मतदान के लिए पहली बार बैलेट पेपर की जगह ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी, बिजली और आवश्यकता पड़ने पर विकलांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर आदि की व्यवस्था करवाई गई है. दूसरे चरण के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान 9 नवंबर को और सरपंचों के साथ-साथ पंचों के लिए वोटिंग 12 नवंबर को होगी.
27 नवंबर को पंचायत चुनाव के आएंगे परिणाम
इस बीच 133 सरपंचों और 17 हजार 158 पंचों को निर्विरोध चुना गया है. वहीं पंचायत समितियों के लिए 56 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. आपको बता दें कि हरियाणा में पंचायत चुनाव करीब 21 महीने की देरी से हो रहा है. फिलहाल वोटिंग तो हो रही है, लेकिन नतीजों के लिए 27 नवंबर तक का इंतजार करना होगा.