Haryana Panchayat Election 2022: पहले चरण में 51 हजार प्रत्याशी मैदान में, दूसरे फेज के लिए नामांकन फिर शुरू
Haryana Panchayat Election 2022: सरपंच पद के उम्मीदवार 2 लाख, पंच पद के उम्मीदवार 50 हजार, पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार 3.60 लाख और जिला परिषद पद के उम्मीदवार 6 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं.
Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा (Haryana) में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. दीपावाली की 3 दिन की छुट्टी के बाद से एक फिर से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है. ऐसे में अगले दो दिनों में बड़ी संख्या में चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी नॉमिनेशन करेंगे. दूसरे चरण में अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिले में पंचायत चुनाव होने हैं.
जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के 9 जिलों में अभी तक 1903 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. वहीं पंचायत चुनाव के पहले चरण में 9 जिलों में कुल 51 हजार 918 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पंचायत चुनाव के लिए आयोग ने उम्मीदवार का चुनाव खर्च पहले ही तय कर दिया था. आयोग के मुताबिक सरपंच पद के उम्मीदवार 2 लाख, पंच पद के उम्मीदवार 50 हजार, पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार 3.60 लाख और जिला परिषद पद के उम्मीदवार 6 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में एक दिन में पराली जलाने के 250 मामले, पिछले साल की तुलना में 26% कम केस
पहले चरण में 30 अक्टूबर से शुरू होगी वोटिंग
आपको बता दें कि दूसरे चरण की वोटिंग 9 और 12 नवंबर को होगी. इससे पहले पंचायत चुनाव के पहले चरण में 30 अक्टूबर को वोटिंग शुरू होगी. भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में इस दिन जिला परिषद, ब्लॉक समिति सदस्यों, जबकि 2 नवंबर को पंच और सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी. पहले चरण के 9 जिलों में कुल 51 हजार 918 प्रत्याशियों ने चुनावी दंगल जीतने के लिए दम लगा रखा है. जिला परिषद की 180, पंचायत समिति सदस्य के 1083, सरपंच के लिए 2121 और पंच के लिए 2,325 पदों के लिए वोटिंग की जाएगी.