Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 69.1 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें- कब आएंगे नतीजे?
Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने उसे तत्काल बदल दिया और चुनाव प्रक्रिया पूरी की.
Haryana Panchayat Election 2022 Second Phase Voting: हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों में जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए बुधवार को 69 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह (Dhanpat Singh) ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
हरियाणा के नौ जिलों अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 प्रखंडों में जिला परिषद के 158, तो वहीं पंचायत समिति के 1,244 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चला. इन नौ जिलों में 5,963 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. दूसरे चरण में मतदान के लिए 48,67,132 मतदाता पंजीकृत थे.
ये भी पढ़ें- Haryana News: कांग्रेस की विधायक का फेसबुक और इंस्टा अकाउंट हैक, पुलिस ने किया रिकवर
33,44,672 मतदाताओं ने किए वोट
धनपत सिंह ने एक बयान में कहा, "शाम साढ़े सात बजे तक 33,44,672 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो इन नौ जिलों के कुल मतदाताओं का 69.1 प्रतिशत है. कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उन्हें तत्काल बदल दिया और चुनाव प्रक्रिया पूरी की." अब सरपंच और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 12 नवंबर को होना है. पंच और सरपंच के परिणाम मतदान के तुरंत बाद घोषित होंगे.
तीसरे चरण में 22 और 25 नवंबर को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि हिसार, पलवल, फरीदाबाद के साथ-साथ फतेहाबाद में तीसरे और आखिरी चरण में मतदान होगा. इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर को, जबकि सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा. जिला परिषदों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा सभी तीन चरणों के बाद 27 नवंबर को की जाएगी.