Haryana Panchayat Election: हरियाणा पंचायत चुनाव के नतीजे रविवार को घोषित कर दिए गए. हरियाणा पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा, क्योंकि बीजेपी ने पंचायत चुनाव में कम सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने अंबाला, यमुनानगर और गुरुग्राम सहित सात जिलों में जिला परिषद की 102 सीटों में से 22 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को काफी फायदा हुआ है और आप ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सिरसा, अंबाला, यमुनानगर और जींद सहित कई जिलों में जिला परिषदों की 15 सीटों पर जीत दर्ज की.


हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए AAP बनेगी चुनौती?


वहीं इंडियन नेशनल लोकदल, जिसने जिला परिषदों की 72 सीटों पर चुनाव लड़ा उसने इस चुनाव में 14 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस ने अपने पार्टी सिंबल पर एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था. आप की इस जीत को विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि आप ने अपनी ग्रामीण क्षेत्रों में पकड़ बना रखी हैं और माना जा रहा है कि बीजेपी का ग्रामीण क्षेत्रों में वोट शेयर गिरता जा रहा है. क्योंकि पंचायत चुनाव के नतीजे इस बार बीजेपी के पक्ष में अधिक नहीं आए हैं. इससे साफ है कि बीजेपी के लिए हरियाणा में आप विधानसभा चुनाव में एक चुनौती साबित हो सकती है. 


आदमपुर में AAP की हुई थी जमानत जब्त


आप की दिल्ली से हुई शुरुआत अब धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी बढ़ती जा रही है. जहां आप दिल्ली में मजबूती के साथ टिकी हुई तो वह अन्य राज्यों में भी खुद को बढ़ा रही है. आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिसके बाद अब उसकी नजरें पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी है. हालांकि अभी विधानसभा चुनाव में काफी समय है लेकिन आप अभी से राज्य में अपनी मजबूती बनाने में जुटी हुई है. वहीं हाल ही में हरियाणा की आदमपुर विधासभा सीट पर हुए उपचुनाव में आप की जमनात जब्त हो गई थी.


हरियाणा में AAP की जीत से गदगद हुए सीएम केजरीवाल


हरियाणा पंचायत चुनाव में आप की जीत से सीएम अरविंद केजरीवाल काफी खुश नदर आए हैं. उन्होंने इस जीत को लेकर ट्वीट कर लिख-"हरियाणा में हुए ज़िला परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. पूरी मेहनत से मन लगाकर जनता के लिए काम करें."


Haryana: हरियाणा सरकार की बॉन्ड नीति का 26 दिनों से विरोध कर रहे हैं एमबीबीएस छात्र, आंदोलन में IMA भी हुआ शामिल