Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा (Haryana) के नौ जिलों में पंचों और सरपंचों के तीन चरणीय चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग (Haryana State Election Commission) के आयुक्त धनपत सिंह (Dhanpat Singh) ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रात 10 बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य के नौ जिलों में कुल 81.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.


भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में सुबह सात बज से शाम छह बजे तक मतदान हुआ. इन जिलों में कुल 49 लाख मतदाता हैं. वहीं मतदान के तुंरत बाद मतों की गिनती शुरू हो गई. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी के अग्रवाल ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. डीजीपी के मुताबिक मतदान संपन्न होने तक राज्य में चुनाव संबंधी हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा कि नूंह, झज्जर और कैथल जिलों से कुछ अप्रिय घटनाओं की खबर है. नूंह के दो गांव में झगड़ा और पथराव होने के कुछ मामले सामने आए, लेकिन ये घटनाएं मतदान केंद्र पर नहीं हुईं और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.


कैथल में भी दो गुटों के बीच कहासुनी
नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि मतदान केंद्र पर कोई घटना नहीं हुई. बहरहाल, दो गांवों में मारपीट और पथराव की कुछ घटनाएं हुई हैं. वरुण सिंगला ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि नूंह जिले में गोलीबारी की भी कुछ घटनाएं हुईं. झज्जर जिले के जाहिदपुर गांव में एक मतदान पर दो उम्मीदवारों के एजेंटों के बीच कहासुनी हो गई, लेकिन मतदान में कोई व्यवधान नहीं हुआ. झज्जर के पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने यह जानकारी दी. कैथल में भी दो गुटों के बीच कहासुनी और पथराव की भी खबर है.


ये भी पढ़ें- Adampur By-Election 2022: आदमपुर सीट पर वोटिंग जारी, इन प्रत्याशियों के बीच है टक्कर, जानें- कब होगी मतों की गिनती?


61,993 पंचों का होगा चुनाव
आधिकारिक बयान के अनुसार हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने मंगलवार को कहा था कि इन नौ जिलों में 2,607 सरपंचों और 25,968 पंचों के चुनाव के लिए दो नवंबर को मतदान होगा. इन जिलों में जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए पहले चरण का मतदान 30 अक्टूबर को हुआ था. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए पेयजल, बिजली और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी. नौ जिलों में 49 लाख से अधिक मतदाता हैं और 6,019 मतदान केंद्र बनाए गए थे. राज्य में 6,220 ग्राम पंचायतों के 61,993 पंचों का चुनाव किया जाएगा और इनके सभी 6,220 सरपंच सीधे ग्रामीणों द्वारा चुने जाएंगे.


दूसरे चरण में 9 और 12 नवंबर को होगी वोटिंग
सरपंच और पंचों के चुनाव के नतीजों की घोषणा प्रत्येक चरण के मतदान के अंत में की जाएगी, जबकि जिला परिषदों और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा सभी तीन चरणों के बाद 27 नवंबर को की जाएगी. दूसरे चरण के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान नौ नवंबर और सरपंचों-पंचों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में अंबाला चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में मतदान होगा. हिसार, पलवल, फरीदाबाद के साथ-साथ फतेहाबाद में तीसरे और आखिरी चरण में मतदान होगा. इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर को, जबकि सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा.