Haryana Panchayat Election: हरियाणा में पंचायत चुनाव होने वाला है. ऐसे में मतदान करने वाले ग्रामीण वोटरों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. दरअसल, पहले चरण में 9 जिलों में होने वाले मतदान के लिए 2 दिन की छुट्‌टी का ऐलान किया गया है. यह छुट्‌टी 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को रहेगी. इस ऐलान से कारखानों में काम करने वाले ग्रामीण वोटरों को मतदान के लिए छूट मिलेगी. सरकार के फैसले के बाद श्रम विभाग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.


इन जिलों में रहेगी छुट्टी
हरियाणा सरकार ने भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर में छुट्टी की घोषणा की है. 30 अक्टूबर (रविवार) को जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों व 2 नवंबर (बुधवार) को सरपंच व पंच पद के चुनाव के कारण कारखानों में कार्यरत ऐसे मतदाताओं जो इस ग्राम पंचायत के क्षेत्र में पंजीकृत हैं, उन्हें काम से छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है.


30 पदों के लिए इतने नामांकन
हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण में 57 हजार नामांकन किए गए हैं. पंच, सरपंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद के लिए कुल 30 पद हैं. आज इन नामांकनों की छंटनी होगी. पहले चरण के लिए 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को मतदान किया जाएगा.


शेष जिलों में कब होगा मतदान?
हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि शेष जिलों के लिए मतदान की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. राज्य में कुल 6,220 ग्राम पंचायतें, 143 पंचायत समितियां और 22 जिला परिषद हैं. सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए पात्र मतदाताओं की कुल संख्या 1.20 करोड़ है, जिनमें 56 लाख से अधिक महिलाएं हैं.


इन चुनावों के सुचारू संचालन के लिए निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षण कर्मचारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारियों सहित 38,000 मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें-
Haryana News: बाबा राम रहीम ने किया ऑनलाइन सत्संग, चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगने वाले नेताओं का लगा तांता