Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा पंचायत चुनाव में बूथ कब्जा करने के आरोप में महिला सरपंच गिरफ्तार, अन्य लोगों की तलाश जारी
नूंह में बूथ कब्जाने के आरोप में महिला सरपंच को गिरफ्तार किया गया है. नूंह में दो नवंबर को मतदान हुआ था. चार नवंबर को नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगे.

Nuh Panchayat Election News: नूंह में दो नवंबर को हुए पंचायत चुनाव में बूथ कब्जाने में संलिप्तता के आरोप में नवनिर्वाचित महिला सरपंच को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है. आरोपी की पहचान रशीदा के रूप में हुई है. आरोपी को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक, दो नवंबर को मतदान के दौरान मनौता गांव में भीड़ ने कथित तौर पर मतदान केंद्र संख्या 77 और 78 पर हमला किया था.
क्या कहा नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने?
इस घटना के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी और पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था. पुलिस ने कहा कि नतीजे चार नवंबर को घोषित किए गए और रशीदा ने जीत हासिल की. हालांकि, जब वह और उनके समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे, तब सोशल मीडिया पर कुछ कथित वीडियो अपलोड हुए, जिसमें बूथ कब्जाने में उनकी कथित संलिप्तता सामने आई. नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा, "एफआईआर दर्ज करने के बाद, हमने जांच की और नवनिर्वाचित सरपंच रशीदा की संलिप्तता पाई और उसे गिरफ्तार कर लिया. हम अन्य लोगों की भूमिका की भी पुष्टि कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा."
दूसरे चरण में 9 और 12 नवंबर को होगी वोटिंग
दूसरे चरण के चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान नौ नवंबर और सरपंचों-पंचों के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा. दूसरे चरण में अंबाला चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में मतदान होगा. हिसार, पलवल, फरीदाबाद के साथ-साथ फतेहाबाद में तीसरे और आखिरी चरण में मतदान होगा. इन जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 22 नवंबर को, जबकि सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

