Haryana Panchayat Election Date: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Election 2022) की तारीख की घोषणा कर दी गई है. पहले फेज में 10 जिलों में चुनाव होने हैं और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी. हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य के 22 में से 10 जिलों में पंचायत चुनाव का पहला चरण 30 अक्टूबर और दो नवंबर को होगा. सबसे पहले जिन 10 जिलों में मतदान होना है, उनमें भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकुला, पानीपत और यमुनानगर शामिल हैं.
हरियाणा पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. धनपत सिंह ने पंचकुला में कहा, ‘‘तीस अक्टूबर को इन 10 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए तथा दो नवंबर को ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के लिए मतदान होगा.’’ धनपत सिंह ने कहा, ‘‘ग्राम पंचायतों के पंचों और सरपंचों के मतों की गिनती उसी दिन होगी, जबकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना शेष जिलों में मतदान सम्पन्न होने के बाद होगी.’’
हरियाणा के चुनाव आयुक्त ने कहा कि शेष जिलों के लिए मतदान की तारीख बाद में घोषित की जाएगी. राज्य में कुल 6,220 ग्राम पंचायतें, 143 पंचायत समितियां और 22 जिला परिषद हैं. सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए पात्र मतदाताओं की कुल संख्या 1.20 करोड़ है, जिनमें 56 लाख से अधिक महिलाएं हैं. इन चुनावों के सुचारू संचालन के लिए निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षण कर्मचारी, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारियों सहित 38,000 मतदान कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा.
चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा, ‘‘सरपंचों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के लिए मतदान में ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा, हालांकि इसमें वीवीपैट की सुविधा नहीं होगी. पंचों के लिए मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा. कुल 17,628 मतपेटियों की व्यवस्था की जाएगी.’’ पंचायती राज संस्थानों के चुनावों की घोषणा के साथ ही उन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता शुक्रवार से तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है, जहां पहले चरण के मतदान होने हैं.
NCR Pollution: गुरुग्राम की एयर क्वालिटी हुई खराब, आने वाले दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात