Haryana News: गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में बम होने की फर्जी खबर से दहशत, पुलिस ने दर्ज की FIR
Gurugram News: मेदांता अस्पताल में फोन कॉल पर फर्जी बम होने की सूचना मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने फ़ोन काल करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
Gurugram: स्थानीय मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में गुरुवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एक व्यक्ति ने फोन कॉल (Phone Call) कर बम होने की फर्जी सूचना (Fake Information) दी. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने मौके पर बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को बुलाया. पुलिस (Police) ने कहा कि अस्पताल परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला.
इस घटना के संबंध में पुलिस ने यह कहा
पुलिस ने बताया कि, "मेदांता- द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस फोन कॉल करने वाले की तलाश कर रही है." पुलिस ने इस संबंध में आगे बताया कि, "शिकायत के अनुसार, फर्जी कॉल के कारण अस्पताल में डर और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा है."
Delhi News: दिल्ली में कुत्ते के भौंकने से तंग आकर किशोर ने ली बुजुर्ग की जान, जानिए पूरी खबर
मेदांता अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक ने फर्जी कॉल के संबंध में यह कहा
अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता गुप्ता ने शिकायत में कहा, "कॉल करने वाले ने कहा कि अस्पताल पर आतंकी हमला हो सकता है और वहां एक बम रखा गया है. इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया." उन्होंने आगे कहा कि, "कॉल के कारण अस्पताल में दहशत की स्थिति पैदा हो गई, जिसकी वजह से कामकाज पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया."
इन धाराओं में किया गया है मामला दर्ज
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि, "भारतीय दंड संहिता की धाराओं 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, "हमने नंबर को सर्विलांस पर रखा है और आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा."
यह भी पढ़ें: