Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को लेकर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में कागज रहित कार्यवाही होगी. मुख्यमंत्री ने कहा सदन की कार्यवाही के दौरान विधायकों के सामने टेबलेट होंगे. उन्होंने कहा कि कागज रहित विधानसभा की कार्यवाही पर्यावरण की दृष्टि से भी अनुकूल होगी. 


आगे उन्होंने ई-विधानसभा पर कहा, आज पूरी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है. कंप्यूटर के युग ने जीवन को सरल बना दिया है. सभी विभागों को डिजीटल किया जा रहा है. अगर हमें समय के साथ चलना है तो हमें कंप्यूटर, टैबलेट और लैपटॉप का उपयोग करना होगा और उनको चलाने में कुशल होना होगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है.


Haryana News: डीएसपी सुरेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


मौजूदा विधानसभा भवन भी करेगा काम


उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही हरियाणा विधानसभा की एक और इमारत का निर्माण कराया जाएगा. इस पर सहमति बन गई है, कागजी प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लिया जाएगा. नया भवन बनने के बाद हरियाणा विधानसभा का मौजूदा भवन भी रहेगा और दोनों भवनों में अपने तरीके से कामकाज किया जाएगा. विधानसभा के नए भवन की जरुरत महसूस की जा रही थी. भविष्य में विधायकों की संख्या बढ़ती है तो मौजूदा विधानसभा में सीटें बढ़ाने की भी जगह नहीं है. इसके चलते नई विधानसभा बनाने का फैसला लिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: मुठभेड़ में ढेर दो शूटर्स की पहचान के लिए अस्पताल पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता, कहा- दो के एनकाउंटर से नहीं...