Karnal Parali Case: दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ इन दिनों हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में भी वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढ़ गया है. वायु प्रदूषण के बढ़ने में पराली के जलने का भी काफी योगदान होता है. ऐसे में पराली जलाने पर रोक लगाया जा चुका है. इसके बाद भी हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पराली जलाने का काम जारी है. हरियाणा के करनाल (Karnal) जिले में ही पराली जलाने के 252 मामले सामने आ चुके हैं. इसे लेकर कृषि विभाग ने कार्रवाई भी की है. 


पराली जलाने वाले किसानों से कृषि विभाग ने अब तक 4 लाख 85 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है. कृषि विभाग ने एक किसान पर मामला भी दर्ज किया है. लेकिन, इसके बाद भी पराली जलाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. दरअसल धान की कटाई के बाद किसान लगातार अपने खेतों के फसल के अवशेष को आग के हवाले कर रहे हैं. ऐसे में वायु प्रदूष में बढ़ोतरी हो रही है. जानकारी के मुताबिक पराली जलाने के ज्यादातर मामले जिले के घरौंडा, निसिंग और नीलोखेड़ी से आए हैं. सूचना के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर जुर्माना भी लगाया है. यहां एक एकड़ में पराली में आग लगाने पर करीब 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.


ये भी पढ़ें- Haryana CET 2022: सीईटी अभ्यर्थियों को फ्री में बस सेवा उपलब्ध कराएगी हरियाणा सरकार, 639 केंद्रों में होनी है परीक्षा


पिछले साल की तुलना में इस बार कम जला पराली
कृषि उप निदेशक आदित्य प्रताप डबास ने कहा है कि दीपावली के दिन लोगों ने फसल अवशेषों में आग लगाने का नाजायज फायदा उठाया है. इस साल की सबसे ज्यादा एक्टिव फायर लोकेशन 252 सामने आई है, जिन्हें ट्रेस कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की तरफ से 4 लाख 85 हजार रुपए के करीब जुर्माना वसूला गया है. दूसरे लोकेशन पर भी कृषि विभाग काम कर रहा है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार अभी तक पराली जलाने के मामले कम हैं.