Pashu Kisan Credit Card: गाय, भैंस पालने के लिए अब किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जानें- अप्लाई करने का तरीका
Pashu Kisan Credit Card Benefits:पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गाय रखने वाले किसानों को 40783 रुपए और अगर भैंस है तो उसे 60249 रुपए का लोन दिया जाएगा.
Pashu Kisan Credit Card: हरियाणा (Haryana) में सरकार ने खेती बाड़ी के साथ पशुपालन करने वाले किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card) शुरू की है. ये कार्ड पहले सिर्फ खेती करने वाले किसानों को दिए जाते थे, पशुपालन के काम में लगे हुए लोगों को भी विधिवत रूप से किसान होने का दर्जा देना शुरू कर दिया है. जिसके बाद उन्हें पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाने लगा है. बता दें कि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाता है जो गाय, भैंस, बकरी पालन, मछली पालन जैसे कार्यों में लगे हुए हैं.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य
इस योजना के तहत सरकार पशुपालकों को लोन देगी. अगर किसान के पास गाय हैं तो उसे 40783 रुपए और अगर भैंस है तो उसे 60249 रुपए का लोन दिया जाएगा. बता दें कि योजना के दी जानी वाली लोन का राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान की जाएगी. जो लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी. इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी.
Pashu Kisan Credit Card 2022 के लिये जरूरी दस्तावेज
किसान का आधार कार्ड
पैनकार्ड
भूमि का विवरण (खसरा खतौनी आदि की नकल)
पासपोर्ट साइज फोटो
सरलीकरण फार्म
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
योजना के जरिए किसानों को जरूरत के वक्त आसानी से लोन मिल सकेगा.
पशु पालकों को लोन के लिए राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण सहकारी बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें.
पशुपालक अपने क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह भी यूज कर सकते हैं.
Card बनने के बाद पशुपालकों साहूकारों और बैंकों के पास कोई भूमि गिरवी रखने के लिये मजबूर नहीं होगा.
पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड के जरिये लोन लेने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाएगा. अगर कोई किसान समय पर ऋण की रकम वापसी करेगा तो उसे 3 प्रतिशत ही ब्याज देना होगा. 4 प्रतिशत ब्याज की छूट उसे सब्सिडी के रूप में प्राप्त होगी.
Pashu Kisan Credit Card Scheme के लिए ऐसे करें अप्लाई
इसके लिए सबसे पहले आप पास के CSC केंद्र पर जाएं.
इसके बाद सीएससी केंद्र संचालक को सभी जरूरी दस्तावेज दें.
फिर CSC केंद्र संचालक आपका ऑनलाइन फार्म भरेगा.
फार्म भरने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा.
फिर बैंक आपके पशु क्रेडिट कार्ड आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच के बाद Pashu Kisan Credit card 15 दिन के अंदर बना कर आपको दे देगा.
Janmashtami 2022: हरियाणा में 19 अगस्त को जन्माष्टमी की सरकारी दफ्तरों में रहेगी छुट्टी, आदेश जारी