Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा के पेट्रोल पंप 15 नवंबर को रहेंगे बंद, पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा
Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा के पेट्रोल पंप मालिक कमीशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. इनका दावा है कि दाम कम होने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.
![Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा के पेट्रोल पंप 15 नवंबर को रहेंगे बंद, पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा Haryana Petrol Pumps will remain closed on November 15 Petrol Diesel Dealers Association Announces strike Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा के पेट्रोल पंप 15 नवंबर को रहेंगे बंद, पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन ने की हड़ताल की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/a0229b08919ca0a99453b734ebd4c303_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा के पेट्रोल पंप 15 नवंबर को बंद रहेंगे. हरिया की पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन ने 15 नवंबर को हड़ताल की घोषणा की है. एसोसिएशन के महासचिव रमेशवर चौहान ने इस बात की घोषणा की है. रमेशवर का कहना है कि हरियाणा के पेट्रोल पंप कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं.
पेट्रोल डीजल डीलर एसोसिएशन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई. एसोसिएशन के महासचिव रमेशवर चौहान ने कहा, ''हमने 15 नवंबर को राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है. हमारी मांग है कि हमें मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी की जाए. इसी मांग के लिए हरियाणा के सभी पेट्रोल पंप 15 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे.''
हरियाणा के पेट्रोल पंप 15 नवंबर सुबह 6 बजे से लेकर 16 नवंबर सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पलविंदर सिंह ने कहा, ''हमारी मांग है कि हमारा कमीशन बढ़ाया जाना चाहिए. अचानक से एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने की वजह से हमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.''
पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई कटौती
बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करने का एलान किया था. इसके बाद हरियाणा सरकार की ओर से भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम किया गया. हरियाणा में पेट्रोल-डीजल दोनों पर 12 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई है.
तेल कंपनियों ने डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल की खरीद मिलने वाले ऑफर को भी बंद कर दिया है. पहले डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल की खरीद पर 0.75 परसेंट के कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा था.
चरणजीत चन्नी सरकार ने पंजाबी को बनाया जरूरी सब्जेक्ट, कानून नहीं मानने पर 2 लाख रुपये तक का जुर्माना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)