Haryana News: 15 नवंबर को हरियाणा (Haryana) के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (All Haryana Petroleum Dealers Association) ने बंद का आह्वान किया है. पेट्रोल पंप पर 24 घंटे क लिए हड़ताल रहेगी. वहीं, झज्जर जिले (Jhajjar) के 130 पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे. जानकारी के अनुसार, 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से लेकर 16 नवंबर को सुबह 6 बजे तक डीजल और पेट्रोल नहीं मिलेगा.
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की मांग है कि एक्ससाइज ड्यूटी में कटौती से हुए नुकसान की भरपाई की जाए. इससे पहले 3 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्ससाइज ड्यूटी कम की थी. इसके बाद पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 12 रुपए कम हुए थे. पेट्रोल पंप डीलर के मुताबिक, 'पेट्रोल पंप पर फुल स्टॉक होने से प्रति पम्प लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.' उन्होंने बताया कि एक पंप पर लगभग 20 हजार लीटर पेट्रोल और 40 हजार लीटर डीजल का स्टॉक होता है. पंप डीलर ने बायो डीजल के नाम पर नकली डीजल की बिक्री रोकने की भी मांग की है. वहीं, पेट्रोल- डीजल पर कमीशन बढ़ाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि सीमावर्ती राज्यों के मुकाबले पेट्रोल डीजल के रेट भी कम हो.
पेट्रोल पंप डीलर ने दी ये चेतावनी
बता दें कि पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ में पेट्रोल डीजल के रेट हरियाणा से कम है. पेट्रोल पंप डीलर ने चेतावनी दी है कि अभी सांकेतिक स्ट्राइक है. यदि मांग पूरी नहीं हुई तो हड़ताल का दायरा बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें :-