Haryana News: हरियाणा के स्टेडियमों की मरम्मत का खर्चा पड़ा खिलड़ियों की जेब पर, अभ्यास के लिए अब देने होंगे पैसे
हरियाणा की सरकार अब खिलाड़ियों से खेल स्टेडियमें में अभ्यास करने पर भी पैस वसूलने को तैयार है. अभ्यास के लिए खिलाड़ियों को प्रति माह एक हजार रुपये देने होंगे.
देश में जहां एक तरफ खेल को बढ़ावा दिया जाता हैं वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में खेल स्टेडियम में अभ्यास करने पर अब फीस देनी होगी. हरियाणा सरकार और खेल विभाग ने प्रदेश के सभी तीन राज्य स्तरीय, 21 जिला स्तरीय और 13 उप मंडल स्तरीय खेल स्टेडियमों में नए नियम लागू कर दिए हैं. जिसके अनुसार अगर आप स्टेडियम में घूमने भी आ रहे हैं तो इसके लिए भी आपसे निर्धारित फीस ली जाएगी. वहीं अगर कोई प्राइवेट खेल एसोसिएशन स्टेडियम में कोई प्रतियोगित कराएगी तो उसे भी पहले फीस जमा करनी होगी.
स्टेडियम में अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को 100 रुपये प्रति महीने के हिसाब से फीस देनी होगी. हालांकि अगर आप स्टेडियम के किसी भी कोच की टीम में अभ्यास करते हैं तो आपकी कोई फीस नहीं लगेगी. इस फीस को लेने के पीछे की वजह मरम्मत बताई जा रही है. जिसमें खेल विभाग आय संसाधन जुटा कर स्टेडियमों की मरम्मत करेगा और अनुबंध के आधार पर तकनीकी अधिकारी कर्मचारी भी रखेगा.
Haryana News: कांग्रेस ने अंदरूनी कलह के बीच हरियाणा में बनाई मजबूती, 14 लाख सदस्य पार्टी में शामिल
प्राइवेट एसोसिएशनों के खेल आयोजन के लिए इस फीस को अलग अलग स्तर पर निर्धारित किया गया है, जिसमें राज्यस्तरीय स्टेडियम के लिए प्रतिदिन ढाई लाख रुपये देना होगा. इसके साथ ही जिलास्तर पर स्टेडियम के प्रतियोगिता के लिए एक लाख रुपये देने होंगे वहीं पार्किंग और ओपन एरिया के लिए 50 हजार रुपये प्रतिदिन देने होंगे. इसके साथ ही अगर ब्लॉक स्तर पर खेल होगा तो उसके लिए 50 हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से फीस निर्धारित की गई है. अन्य खेलों की बात की जाए तो जिमनास्टिक हॉल के लिए 20 हजार प्रतिदिन, वास्केट बाल के लिए 5 हजार प्रतिदिन और बैडमिंटन के लिए पांच हजार प्रतिदिन देना होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)