Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) की मधु कॉलोनी में पंजाब हाउस पर लूट (robbery) की घटना का सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्लाई  बोर्ड हब के रूप में चर्चित यमुनानगर का यह मामला जाने-माने प्लाई बोर्ड उद्योगपति (Ply board businessman) के घर पर पति पत्नी को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट से जुड़ा है. जानकारी के मुताबिक प्लाई बोर्ड उद्योगपति के घर पर 4 लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. लुटेरे अलमारी तोड़कर लाखों रुपए और सोने के जेवर लेकर हुए फरार हो गए.


यमुनानगर में लूट की यह वारदात सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया. घर के मालिक ने लगाया अपने नौकर पर लूट की वारदात करवाने का आरोप लगाया है. लुटेरे पति पतनी को बंधक बनाकर मालिक के हाथ से सोने का कड़ा, चेन अंगूठी और उनकी पत्नी की चेन अंगूठी और हाथ के कड़े जबरन उतरवाकर साथ ले गए. घटना से पहले बेल बजने पर घर के अंदर मौजूद नौकर ने गेट खोला था. गेट खोलते ही तीन लोग घर के अंदर आते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं. इस घटना की तहकीकात यमुनानगर पुलिस ने शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां तेज, हुड्डा के गढ़ में सुरजेवाला का शक्ति प्रदर्शन, जानिए क्या है रणनीति