Haryana News: हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 10 लोगों की मौत यमुनानगर जिले में हुई है, जबकि पड़ोसी अंबाला जिले में दो लोगों की मौत हुई. अधिकारियों ने कहा कि यमुनानगर से शुक्रवार को तीन और लोगों के मरने की सूचना मिली है. पुलिस ने कहा कि अंबाला में जान गंवाने वाले दोनों लोग उत्तर प्रदेश से आए मजदूर थे.
अंबाला में जान गंवाने वाले मजदूरों ने जिले में अवैध रूप से बनाई गई संदिग्ध जहरीली शराब का सेवन किया था. पुलिस ने बताया कि दोनों अंबाला के एक गांव में किराये के मकान में रह रहे थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे. अंबाला जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उनकी हालत गंभीर हो गई, तो उन्हें मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.
अंबाला पुलिस ने बताया कि लगभग 200 पेटी नकली शराब एक अवैध फैक्ट्री में तैयार की गई थी. पुलिस अब पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि शराब कहां-कहां सप्लाई की गई थी. आरोपी बता दें कि अंबाला पुलिस बिंजलपुर गांव के गन्ने के खेतों में लगी अवैध शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए उत्तम और पुनीत नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है.
विपक्ष खट्टर सरकार पर हुआ हमलावर
जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) ने मृतकों को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार अतीत में ऐसी घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है.
यह भी पढ़़ें: Haryana Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर, 4 लोगों की दर्दनाक मौत