Haryana Poisonous Liquor Case: खट्टर सरकार के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, शराब से हुई मौतों को लेकर करेगी प्रदर्शन
Haryana AAP Protest News:आम आदमी पार्टी गुरुवार को यमुनानगर में मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली है. इस दौरान जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर आप खट्टर सरकार को घेरेगी.
![Haryana Poisonous Liquor Case: खट्टर सरकार के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, शराब से हुई मौतों को लेकर करेगी प्रदर्शन Haryana Poisonous Liquor Case AAP will protest against CM Manohar Lal Khattar government over deaths due to poisonous liquor Haryana Poisonous Liquor Case: खट्टर सरकार के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, शराब से हुई मौतों को लेकर करेगी प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/58be946adc530311232e27413931d41c1700102784895743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. हरियाणा आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर उनकी पार्टी सरकार की बेरुखी के खिलाफ 16 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने वाली है.
यमुनानगर में होने वाले आप के प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव निर्मल सिंह मोहरा, कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर और वरिष्ठ नेता चित्रा सरवार भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर यमुनानगर के दौरे पर भी गए थे. वे रादौर विधानसभा के गांव सारन भी पहुंचे थे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी.
जहरीली शराब से 20 से ज्यादा लोगों की मौत
जहरीली शराब मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब ने पहले यमुनानगर और अंबाला में कहर बरपाया है. वहीं अंबाला पुलिस ने मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान मोगली ने खुलासा किया है कि उसने यू-ट्यूब के जरिए शराब बनानी सीखी थी. वहीं पुलिस ने आरोपी मांगे राम, गौरव और प्रदीप को भी 2 दिन के रिमांड पर दोबारा लिया है.
मामले में एसआईटी का हो चुका है गठन
विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने साफ तौर पर कहा है कि जहरीली शराब के मामले में जिस-जिस की भागीदारी होगी उनपर बुलडोजर की भी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Roadways Strike: हरियाणा रोडवेज की हड़ताल खत्म, सरकार ने मानी मांगें, पीड़ित परिवार को मिलेंगे 15 लाख और नौकरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)