Haryana Poisonous Liquor Case: जहरीली शराब से हुई मौतों पर गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, बोले- 'हर सुराग पर...'
Haryana Poisonous Liquor News: हरियाणा में जहरीली शराब से अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और इनेलो ने खट्टर सरकार पर निशाना साधा है.
Haryana News: हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर विपक्ष बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) की गठबंधन सरकार पर हमलावर है. वहीं मामले को लेकर अब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अनिल विज ने कहा कि पुलिस जहरीली शराब के सेवन के संदिग्ध मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. विज ने कहा कि इस मामले में हर सुराग पर कार्रवाई की जा रही है और अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हरियाणा में जहरीली शराब के सेवन के बाद संदिग्ध जहर के कारण कम से कम 20 लोगों की जान चली गई है. इनमें यमुनानगर में 18 और अंबाला में दो लोगों की मौत हुई है. विज ने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, "शराब मामले में अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पहले कहा था कि इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो अंबाला जिले से हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शराब की खरीद का स्रोत जाने बिना उसका सेवन न करें."
विपक्ष ने खट्टर सरकार को घेरा
जहरीली शराब के सेवन से अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, वे यमुनानगर के मंडेबरी, पंजेटो का माजरा और सारन गांव समेत कई गांवों से हैं. विपक्षी दल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने इस मुद्दे पर मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे पिछली घटनाओं से सबक सीखने में विफल रही है.
मामले को लेकर हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने मंडेबरी गांव में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की थी. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौतों की उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीशों से जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसा पहला मौका नहीं है जब ऐसी घटना हुई हो इससे पहले भी जहरीली शराब से कई लोगों की जान जा चुकी है.