![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Haryana: हरियाणा पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 125 गिरफ्तार, 7 पिस्टल समेत कई सामान बरामद
Haryana Cyber Crime: हरियाणा में अपराधियों को पकड़ने के लिए 5000 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग 102 टीमें बनाई गई थीं. पुलिस ने शुक्रवार देर रात नूंह जिले के 14 गांवों में 300 स्थानों पर छापेमारी की.
![Haryana: हरियाणा पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 125 गिरफ्तार, 7 पिस्टल समेत कई सामान बरामद Haryana Police arrested 125 cyber criminals recovered many items including 7 pistols Haryana: हरियाणा पुलिस की साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 125 गिरफ्तार, 7 पिस्टल समेत कई सामान बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/c01e751b7aef8de1a3d3f5ae25c5a3831682702237337367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Cyber Crime News: हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने धोखाधड़ी में शामिल साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राज्य पुलिस ने नूंह (Nuh) जिले में साइबर क्राइम हॉट-स्पॉट क्षेत्रों में छापेमारी की. हरियाणा पुलिस की 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 102 टीमों ने शुक्रवार देर रात नूंह जिले के 14 गांवों में 300 स्थानों पर छापेमारी. इस दौरान टीम ने 125 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने बड़ी संख्या में स्मार्टफोन, लैपटॉप, आधार कार्ड और एटीएम स्वाइप मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया है. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के डीआईजी सिमरदीप सिंह ने शुक्रवार को कहा, हरियाणा के डीजीपी पी.के. अग्रवाल के आदेश पर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ यह अभियान शुरू किया है.
अभियान में लगाए गए थे 5 हजार पुलिसकर्मी
सिमरदीप सिंह ने कहा, "नूंह जिले के अलग-अलग इलाकों में साइबर ठगी से जुड़ी खुफिया जानकारी और अन्य इनपुट मिलने के बाद उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की. हरियाणा पुलिस ने इस अभियान के लिए 5,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाईं जिसमें 1 एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की." सिंह ने कहा कि पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनगवां, फिरोजपुर झिरका और बिछोरे इलाकों के 14 चिन्हित गांवों में छापेमारी की.
कार्रवाई को लेकर क्या बोले नूंह एसपी?
नूंह एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि पुलिस ने सबसे पहले जिले में साइबर क्राइम के हॉट-स्पॉट माने जाने वाले 14 गांवों की मैपिंग कर टारगेट तय किया. इसके बाद टीम की ओर से खेडला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, गोकलपुर, गोधोला, अमीनाबाद, महू, गुलालता, जयमत, जाखोपुर, नई, तिरवारा, ममलिका और पापड़ा जैसे गांवों को साइबर क्राइम हॉटस्पॉट के रूप में पहचाना गया और छापे मारे गए.
10 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार
8 अप्रैल से अब तक साइबर धोखाधड़ी के मामलों में शामिल 20 अपराधियों को नूंह पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया जा चुका है. वरुण सिंगला ने बताया कि सबसे अधिक 31 अपराधी नई गांव से, लुहिंगा कलां से 25, जैमत और जाखोपुर से 20-20, खेड़ला और तिरवारा से 17-17 और अमीनाबाद से 11 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुल 66 स्मार्टफोन, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के 128 एटीएम कार्ड, 2 एटीएम स्वाइप मशीन, 1 एईपीएस मशीन, 6 स्कैनर और 5 पैन कार्ड आदि बरामद हुए हैं.
आरोपियों से 7 देशी पिस्टल और कारतूस बरामद
इसके अलावा आरोपियों के पास से 7 देशी पिस्टल, 2 कारतूस, 2 कार, 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां और 22 बाइकें भी जब्त की गई हैं. सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार गए आरोपियों का संबंध अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों से भी सामने आया है, और इस संबंध में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: आय से अधिक संपत्ति वालों पर कसेगा कड़ा शिकंजा, सीएम भगवंत मान ने बनाया ये खास प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![हरिशंकर जोशी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/8b62e1a71d072a37f140f78a860203ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)