Haryana News: हरियाणा पुलिस ने यूपी के दारोगा समेत 4 लोगों को किया गिरफ्तार, दो पर था इनाम
Haryana News: हरियाणा पुलिस ने दुष्कर्म, भ्रष्टाचार और ड्रग्स तस्करी के मामले में यूपी पुलिस के एक दरोगा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया.
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद पुलिस ने अलग-अलग मामलों में उत्तर प्रदेश के एक दारोगा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में इनामी बदमाश भी शामिल हैं. यूपी के दरोगा को हजारों रुपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी मामलों में हरियाणा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है. साथ ही इनसे जुड़े लोगों की तलाश भी जारी है.
इस मामले में हरियाणा पुलिस के पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह अपने बयान में बताया है कि महिला थाना एनआईटी ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान पहचान वाहिद उर्फ मोनू के रूप में हुई है. मोनू उत्तर प्रदेश के हापुड़ का रहने वाला है। हरियाणा पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक पीड़िता ने इस मामले में आरोप लगाया था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित रूप से कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। अब वो शादी करने के लिए राजी नहीं है.
5 हजार के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस प्रवक्त के मुताबिक एक अन्य मामले में पुलिस ने 51 किलोग्राम गांजा तस्करी के मामले मे फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राणा उर्फ सहकूल तथा चौड़ा उर्फ अमजद के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी है.
युपी पुलिस के दरोगा पर है पैसा लेने का आरोप
वहीं हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दरोगा का मेडिकल करवाकर विजिलेंस टीम ने जांच शुरू कर दी है। हरियाणा पुलिस सभी मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है। फरीदाबाद पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया दरोगा किस काम के एवज में 30 हजार रुपए मांग रहा था.
यह भी पढ़ें: Haryana News: विदेशियों को धोखे से लूटने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, ठगी का तरीका जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान