Waris Punjab De: कुरुक्षेत्र में जिस महिला के घर रुका था अमृतपाल सिंह, पुलिस ने उसे किया गिरफ्तार
Amritpal Singh Arrest Operation: पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में जिस घर में अमृतपाल सिंह रुका था वहां से बलजीत कौर नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे.
![Waris Punjab De: कुरुक्षेत्र में जिस महिला के घर रुका था अमृतपाल सिंह, पुलिस ने उसे किया गिरफ्तार Haryana Police arrests Kurukshetra woman Baljeet Kaur who gave shelter to Amritpal Singh Waris Punjab De: कुरुक्षेत्र में जिस महिला के घर रुका था अमृतपाल सिंह, पुलिस ने उसे किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/24/4a626e32a8a0825f4bee32b06a3b0bfb1679625342550489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाशी में पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बीच पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने बताया है कि, 'अमृतपाल सिंह को आखिरी बार हरियाणा देखा गया था. हमने बलजीत कौर नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. अमृतपाल कुरुक्षेत्र में इस महिला के घर में रुका था और यह लोग पिछले 2.5 साल से संपर्क में थे.'
अबतक 207 लोगों को पकड़ा
आईजीपी गिल ने साफ किया कि, 'अमृतपाल सिंह के मामले में पुलिस किसी भी बेकसूर को गिरफ्तार नहीं करेगी और करेगी भी तो उनको सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा.' उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि, 'अभी तक पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 207 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से 30 लोगों को आपराधिक मामलों के तहत गिरफ्तार किया गया है.'
20 मार्च को हरियाणा पहुंचा था अमृतपाल
आईजीपी के अनुसार, अमृतपाल सिंह पंजाब से निकलकर हरियाणा 20 मार्च को पहुंचा था. वहीं शाहबाद में शरण देने वाले परिवार से पूछताछ के बाद पता चला कि अमृतपाल का मकसद पंजाब से निकलकर दूसरे राज्यों में सुरक्षित अड्डा ढूंढना है. वहीं पंजाब से हरियाणा पहुंचते हुए अमृतपाल सिंह की अलग-अलग तस्वीरें सामने आईं हैं.
बंदूक की नोंक पर गुरुद्वारे में बदले थे कपड़े
भगोड़े अमृतपाल सिंह पर जालंधर में भी एक मामला दर्ज कर किया गया है. यहां उसने गुरद्वारे में बंदूक की नोक पर कपड़ों की मांग की. ग्रंथी ने कपड़े देने से मना किया तो अमृतपाल ने जान से मारने की धमकी दी. आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह और उसके चार साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) भी लगाया गया है. NSA बहुत सख्त कानून माना जाता है. इस कानून के तहत किसी भी संदिग्ध को 12 महीने तक हिरासत में रखा जा सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)