Haryana Police: हरियाणा पुलिस के ASI के घर हुई चोरी, चोर को पकड़ने के लिए पंडोखर दरबार में अरदास लेकर पहुंचा ASI
Panipat News: पानीपत के पुलिस विभाग में तैनात ASI का चोरों को पकड़ने के लिए बाबा की शरण में जाने का मामला सामने आया है. ASI के खुद के क्वार्टर में चोरी हो गई थी.जिसका पता लगाने बाबा के पास पहुंचा.
Haryana News: अक्सर जब किसी के घर चोरी होती है तो वो पुलिस के पास पहुंचते है. वहां अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाते है ताकि उनका चोरी हुआ सामान मिल सके और चोर पकड़ा जा सके. क्योंकि लोगों को पुलिस पर विश्वास होता है कि वो चोर को पकड़ लेगी और उनका सामान मिल जाएगा. लेकिन हरियाणा पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे पढ़कर तो आपकों ऐसा ही लगेगा. चोर का पता लगाने के लिए बाबा के पास जाए या फिर पुलिस के पास.
चोरों का पता लगाने ASI पहुंचा पंडोखर दरबार
दरअसल, हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में ASI अपने घर हुई चोरी का पता लगाने का लिए पंडोखर दरबार (Pandokhar Darbar) मध्यप्रदेश पहुंचे. मामला हरियाणा के पानीपत (Panipat) जिले का है. चांदनीबाग थाने में तैनात ASI कृष्ण कुमार और एक अन्य पुलिसकर्मी के क्वार्टर में चोरी हो गई थी. पहले तो उन्होंने अपने स्तर पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन जब वो चोरों का पता लगाने में कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने पंडोखर दरबार के बाबा से चोरों तक पहुंचने की ठानी.
ASI कृष्ण कुमार ने पंडोखर दरबार से मांगा चोरों का मोबाइल नंबर
ASI कृष्ण कुमार पंडोखर दरबार के बाबा से चोरों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि चोरों का सुराग तुम्हारे क्वार्टर में ही छुपा हुआ है. पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) के पास से एक से तीन अपराधी पकड़े जाएंगे. लेकिन उनसे तुम्हारा सामान मिल पाएगा या नहीं यह तो चोरों को पकड़ने के बाद ही पता चलेगा. इसके बाद ASI कृष्ण कुमार ने बाबा से चोर का नंबर मांगा तो बाबा ने कहा कि पहले तो आपका नंबर हमें पता करना पड़ेगा ताकि किसी की हत्या हो जाए तो पुलिस उन्हें हत्या का भागीदारी ना बना दें.
वही आपको बता दें कि ASI कृष्ण कुमार जींद जिले सिवाह गांव के रहने वाले है. पानीपत में उनकी पोस्टिंग होने के चलते वो पुलिस लाइन के क्वार्टर नंबर 151 में परिवार के साथ रहते है. बीती 23 दिसंबर को उनके क्वार्टर में चोरी हो गई थी. अलमारी से 3.75 लाख का कैश, 10 तोला सोने के आभूषण और एक किलो चांदी समेत कई और आभूषण चोरी हो गए थे. उसका पता लगाने के लिए वो पंडोखर दरबार गए थे.
यह भी पढ़ें: Haryana Minister Controversy: यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे Sandeep Singh, महिला ने शिकायत दर्ज कराकर की ये मांग