Nuh Police Operation Clean: हरियाणा (Haryana) में एक पुलिस उपाधीक्षक को ट्रक से कुचलकर मार डालने की वारदात के बाद पूरा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. हाल ही में पुलिस ने नूंह जिले में ‘ऑपरेशन क्लीन’ चला अवैध खनन (Illegal Mining) में शामिल 61 वाहनों को जब्त किया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को राज्य सरकार के द्वारा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस अभियान में 1,593 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया, जिन्होंने कुल 358 वाहन जब्त किए गए. इसको लेकर राज्य के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा कि, हरियाणा पुलिस ने 20 जुलाई से 25 जुलाई तक ‘ऑपरेशन क्लीन’ चलाया था.


अवैध खनन में शामिल 61 वाहन जब्त


विज ने एक आधिकारिक बयान में कहा,  शांतिपूर्वक तरीके से कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिले के 33 गांवों में जांच के दौरान अवैध खनन में शामिल 61 वाहन जब्त किये गए.  दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 और पुलिस अधिनियम की धारा 47 के तहत 29 वाहन जब्त किए गए.  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 268 वाहनों को उठाया गया और इसके अलावा तीन प्राथमिकी भी दर्ज की गई और साथ ही 307 चालान जारी किए गए. गृह मंत्री ने कहा कि अवैध खनन के लिए जब्त किए गए 61 वाहनों में से 10 डम्पर ट्रक, 27 ट्रैक्टर, आठ ट्रॉली, छह ट्रैक्टर ट्रॉली और तीन भारी ‘अर्थमूविंग’ मशीनें थीं.


Haryana Free Bus Travel: रक्षाबंधन पर बस में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं, हरियाणा सरकार का एलान


डीएसपी की हत्या मामला में 11 लोग गिरफ्तार


गौरतलब है कि पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे और नूंह जिले में 19 जुलाई को उन्होंने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया जिसने उन्हें कुचल दिया. डीएसपी की हत्या के मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


Palwal News: शराबी पति ने पहले पत्नी-बेटी को चाकू और बेटे को गोली मारी, फिर कर ली आत्महत्या