Haryana News: हरियाणा में 'साइबर वीर' रोकेंगे ऑनलाइन क्राइम, पुलिस स्कूली छात्रों को देगी ट्रेनिंग, जानें पूरा प्लान
Haryana News: हरियाणा में साइबर अपराध से लड़ने के लिए पुलिस स्कूली छात्रों को शामिल करने की योजना बना रही है. परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को साइबर पुलिस स्टेशन में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा.
Haryana Cyber News: हरियाणा में साइबर अपराध से लड़ने के लिए पुलिस स्कूली छात्रों को शामिल करने की योजना बना रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बेसिक परीक्षा के बाद स्कूलों से कुछ छात्रों को चुना जाएगा. चुने हुए छात्रों को 'साइबर वीर' के नाम से जाना जाएगा. हरियाणा में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है जिसके तहत हरियाणा पुलिस ने यह फैसला किया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने से पुलिस को इस साल जून तक 6.8 करोड़ रुपये साइबर अपराधियों के खातों में ट्रांसफर होने से रोकने में मदद मिली थी.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी लिंह ने कहा, हरियाणा में पिछले कुछ वर्षों में साइबर क्राइम की शिकायतों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं पुलिस अपने कर्मचारियों को हर थाने में तैनात करके सैइबर क्राइम से निपट रही है. आगे उन्होंने बताया कि हर जिले और रेंज में मुख्यालय में साइबर पुलिस थाने भी होंगे. सिंह ने कहा, वर्तमान में लगभग 1,000 पुलिस कर्मी, 309 साइबर डेस्क और 29 पुलिस थाने साइबर क्राइम की बढ़ती शिकायतों से जूझ रहे हैं. इन इकाइयों को सीधे और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के जरिए शिकायतें प्राप्त होती हैं.
ऑनलाइन परीक्षा के जरिए होगा चयन
दरअसल साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक नोडल एजेंसी साइबर सेफ इंडिया एक बड़े स्तर पर जागरिकता अभियान कर रही है. यह एजेंसी समय-समय पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करवाएगी. परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र साइबर वीर के तौर पर जाने जाएगे. इन छात्रों को साइबर पुलिस स्टेशन और फोरेंसिक लैब में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट और मानदेय दिया जाएगा. इसके बाद वे साइबर धोखाधड़ी से निपटने में पुलिस की मदद करेंगे.