(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Crime News: हरियाणा में पुलिस का 'ऑपरेशन आक्रमण', 565 मामले दर्ज, 1334 लोग किए गए गिरफ्तार
Operation Akraman: हरियाणा में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक दिन में विशेष अभियान चलाकर 1,334 लोगों को गिरफ्तार किया है. विशेष अभियान में पुलिस की 1443 टीमों ने एक साथ छापेमारी की.
Haryana Operation Akraman: हरियाणा में आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत राज्य की पुलिस ने 1,334 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. 'ऑपरेशन आक्रमण' के तहत भारतीय दंड संहिता, नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट, आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत 565 प्राथमिकियां दर्ज की गईं.
रविवार तड़के शुरू हुई छापेमारी दिन भर जारी रही
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और अवैध शराब की तस्करी समेत राज्य में आपराधिक गतिविधियों के बारे में सटीक खुफिया जानकारी एकत्र कर रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कमान में 1,443 टीमों ने समन्वय के साथ छापेमारी की. ये छापेमारी रविवार तड़के शुरू हुई और पूरे दिन जारी रही. इसमें 7,620 पुलिसकर्मियों हिस्सा लिया.
80 अवैध हथियार सहित बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त
राज्य पुलिस विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, डीजीपी ने कहा कि अप्रत्याशित ढंग से और एक साथ कई स्थानों पर अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत उत्साहजनक परिणाम सामने आए. कुल 80 अवैध आग्नेयास्त्र और 40 कारतूस जब्त किए गए. इसी तरह नशीले पदार्थों में शामिल 52.704 किलो भांग, 29.8 ग्राम हेरोइन, 35 किलो पोस्त, 595 ग्राम अफीम, 19.76 ग्राम स्मैक, 1222 प्रतिबंधित गोलियां और 62 कैप्सूल जब्त किए गए. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोस्ट वांटेड व अन्य नकद इनाम 5 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों में कई मोस्टवांटेड के साथ 218 घोषित अपराधी
पुलिस ने 218 घोषित अपराधियों और 39 जमानत पर छूटकर फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि उनमें से कई लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे. इसके अलावा, विशेष अभियान के दौरान जघन्य अपराधों में शामिल 16 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया. शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए, पुलिस की टीमों ने 271 बोतल भारतीय में बनी विदेशी शराब, 4,288 बोतल देसी शराब, 685 बोतल बीयर और 977 बोतल अवैध शराब जब्त की. बयान के अनुसार, ऑपरेशन आक्रमण' के तहत खुफिया जानकारी के आधार पर की गई राज्यव्यापी कार्रवाई की कड़ी में ये पांचवां विशेष अभियान था.
ये भी पढ़ें :-UP News: इनामी बदमाश को पकड़ने गई हरियाणा पुलिस पर यूपी में हमला, मारपीट कर फाड़े कपड़े, 3 पुलिसकर्मी घायल