Jind News: हरियाणा के जींद में पंजाब बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है. इसके लिए कंटीले तारों से बैरिकेटिंग कर एक तरफ के रास्ता को सील कर दिया है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दाता सिंह बॉर्डर पर फोर्स के सैकड़ों जवानों ने मार्चा संभाला है और हिसार के एडीजीपी रवि किरण ने स्थिति का जायजा लिया. किसान जींद से आगे न बढ़ सकें इसके लिए जींद में चार जगह नाकाबंदी की गई है. सुरक्षा की दृष्टि से जींद में पंजाब बॉर्डर पर पर व्रज वाहन, अग्निशमन दस्ते और वाटर कैनेन वाहन तैनात किया है.


स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू है. जिले में रविवार (11 फरवरी) सुबह से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. जींद में प्रशासन ने की डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. जींद के नरवाना में स्थापित कंट्रोल रूम ने पेट्रोल पंप संचालकों को खुले में तेल नहीं देने के निर्देश दिए हैं. पंप संचालकों केवल गाड़ियों और बाइकों की टंकी में ही पेट्रोल-डीजल देने को कहा है. आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने विभिन्न किसान संगठनों, खाप पंचायतों और सरपंचों के साथ बैठक की. इस दौरान किसान आंदोलन में उन्हें हिस्सा नहीं लेने का आह्वान किया है. 


पुलिस ने किसानों और खापों से किया ये आह्वान
किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच आंदोलन को देखते हुए जींद प्रशासन ने विभिन्न किसान संगठनों, खाप पंचायतों और गांव के सरपंचो को लघु सचिवालय में बुलाकर बातचीत की. जहां उनसे आह्वान किया गया कि 13 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन में हिस्सा न लें. मीडिया से बातचीत में जींद के डीसी मोहम्मद इमरान रजा और एसपी सुमित कुमार ने कहा कि हमारे किसान संगठन, खाप पंचायतों और गांवों के सरपंचो से बातचीत हुई है, उन्होंने विश्वास दिलाया है कि वे इस आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. एसपी डीसी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर किसानों को हरियाणा में आने से रोकेगे. उन्होंने मौके पर लॉ एंड आर्डर बनाए रखने का आश्वासन दिया.


रिपोर्ट- सोमनाथ गोयल


ये भी पढ़ें:


UP News: 'राम का मंदिर बनाने से कुछ नहीं होगा', अमरोहा सांसद दानिश अली ने मोदी सरकार को घेरा